‘नहीं बन सकती 20 साल की लड़की की मां’, एक्ट्रेस ने छोड़ा हिट शो

HomeTelevision

‘नहीं बन सकती 20 साल की लड़की की मां’, एक्ट्रेस ने छोड़ा हिट शो

टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. खबर है कि शो में लीप लेने की तैयारी मेकर्स कर चुके हैं. साथ ही बड़ी बोंदिता के रूप में ए

सई को चोट लगते ही बौखलाएगा विराट, चौहान हाउस छोड़ देगी पाखी
सलमान खान नहीं करण जौहर करेंगे कंट्रोवर्सियल शो को होस्ट; मेकर्स लेकर आए सबसे बड़ा ट्विस्ट
Imlie के सेट पर Sumbul Touqueer Khan और Mayuri Deshmukh ने मचाया धमाल

टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. खबर है कि शो में लीप लेने की तैयारी मेकर्स कर चुके हैं. साथ ही बड़ी बोंदिता के रूप में एक्ट्रेस आंचल साहू को चुन लिया गया है. हालांकि इस बीच मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है. सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता की आंटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस खुशबू कमल ने शो को अलविदा कह दिया है.

इतना ही नहीं खुशबू कमल ने इस सीरियल को छोड़ने की वजह भी खुद ही बता दी है. खुशबू कमल का कहना है कि वह पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल नहीं करना चाहती हैं. खुशबू कमल के शो छोड़ने के फैसले के बाद मेकर्स ने भी समस्या का हल निकाल लिया है. उन्होंने किसी अन्य एक्ट्रेस को इस रोल में कास्ट करने के बजाए खुशबू के किरदार को सीरियल में मारने का फैसला किया है.

खुशबू कमल ने कहा, ‘मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश थी. मुझे सुकून है कि मेकर्स इस बात को समझ पाएं कि मैं इसे क्यों छोड़ रही हूं. आज मेरी शूटिंग का आखिरी दिन है. मैं हर किसी को मिस करने वाली हूं. मैं यह शो इसलिए छोड़ रही हूं क्योंकि इसमें 8 से 9 साल का लीप आने वाला है. बोंदिता लंदन से लौटेगी और वो बड़ी हो जाएगी. मेरे किरदार के भी दो बच्चे होंगे, जो लीप के बाद बड़े हो जाएंगे.’

खुशबू कमल ने आगे कहा, ‘अब मैं 20 साल की लड़की की मां का रोल तो नहीं अदा करूंगी. मैं पर्दे पर ऐसे रोल निभाने में कम्फर्टेबल नहीं हूं. मेरे किरदार को इस शो में रिप्लेस नहीं किया जाएगा. मेकर्स ने फैसला लिया है कि मेरे किरदार को मरता हुआ दिखाया जाएगा. मुझे नहीं पता कि उसके आगे ये लोग क्या प्लान कर रहे हैं.’ बता दें कि सीरियल बैरिस्टर बाबू दर्शकों का फेवरेट है.