नशे में धुत्त धर्मेंद्र ने रातभर ऋषिकेश मुखर्जी को क‍िया था परेशान, नहीं चाहते थे ‘आनंद’ में हीरो बनें राजेश खन्‍ना

HomeCinema

नशे में धुत्त धर्मेंद्र ने रातभर ऋषिकेश मुखर्जी को क‍िया था परेशान, नहीं चाहते थे ‘आनंद’ में हीरो बनें राजेश खन्‍ना

डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'आनंद' की रिलीज को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के बनने के दौरान धर्मेंद्र ने ऋषिकेश मुखर्जी को रातभर प

कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut
नागिन four के फाइनल एपिसोड की शूटिंग करेंगी रश्मि देसाई!
मुगल-ए-आजम की शूटिंग के वक्त क्यों असहज थे पृथ्वीराज कपूर? ये थी वजह

डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ की रिलीज को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के बनने के दौरान धर्मेंद्र ने ऋषिकेश मुखर्जी को रातभर परेशान किया था क्योंकि उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था।

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ की रिलीज को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के डायलॉग इतने दिनों बाद भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। इसके साथ फिल्म की कास्टिंग, म्यूजिक सबकुछ जबरदस्त था। वहीं, इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज हो गए थे। दरअसल, उनको जब ये खबर हुई थी कि फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट कर लिया गया है तो धर्मेंद्र ने नशे में ऋषिकेश मुखर्जी को रातभर फोन करके परेशान किया था।

फिल्म ‘आनंद’ को लेकर धर्मेंद्र ने किया था खुलासा
साल 2019 में धर्मेंद्र अपने पोते की फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया था जब उन्हें पता चला कि ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना के साथ फिल्म बना रहे हैं तो वह अपसेट हो गए थे। धर्मेंद्र ने बताया था, ‘ऋषिकेश मुखर्जी ने मुझे फिल्म आनंद की कहानी तब सुनाई थी जब हम साथ में फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। हम बेंगलुरू से वापस आ रहे थे। तो उन्होंने मुझसे कहा कि हम अब ये करने जा रहे हैं और हम ये करेंगे। फिर बाद में मुझे पता चला कि फिल्म तो राजेश खन्ना के साथ शुरू कर दी गई है।’