दिवंगत पिता के नाम बेटे की इमोशनल पोस्ट:’अनुपमा’ के एक्टर पारस कलनावत ने लिखा – मैं तो बस कमाता था, घर तो अब भी पापा ही चलाते थे

HomeTelevision

दिवंगत पिता के नाम बेटे की इमोशनल पोस्ट:’अनुपमा’ के एक्टर पारस कलनावत ने लिखा – मैं तो बस कमाता था, घर तो अब भी पापा ही चलाते थे

एक्टर पारस कलनावत के पिता जी का हाल ही में निधन हो गया है। पारस टीवी शो अनुपमा में रूपाली गांगुली के ऑन-स्क्रीन बेटे, समर शाह के रोल में नजर आते हैं।

Big Boss 14 : एजाज-पवित्रा की लड़ाई अली को लगी एक्टिंग
रिकॉर्ड तोड़ महाकाव्य रामायण की एक बार फिर टीवी पर वापसी, दिन और टाइम नोट कर लें
Hema Malini के फिल्मी करियर में ‘बसंती‘ का किरदार निभाना था सबसे टफ, Indian Idol के मंच पर बताया किस्सा

एक्टर पारस कलनावत के पिता जी का हाल ही में निधन हो गया है। पारस टीवी शो अनुपमा में रूपाली गांगुली के ऑन-स्क्रीन बेटे, समर शाह के रोल में नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पारस ने सभी को बताया कि उनके पिता भूषण कनावत का निधन हो गया है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता को डेडिकेट करते हुए एक नोट लिखा और साथ ही कुछ फोटोज भी शेयर कीं।

पारस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तो बस कमाता था, घर तो अब भी पापा ही चलाते थे, मुस्कराते हम सब थे, क्योंकि घर में खुशियां पापा ही तो लाते थे, कुछ कहते नहीं थे, पापा दिल ही दिल में बहुत कुछ सह जाते थे, नाराज हो जाता उनसे, तो पापा झट से मुझे मनाते थे, कुछ अच्छा कह देता, तो पापा बच्चों की तरह शरमाते थे, जब कभी मुझ पर उंगलियां उठती, पापा मेरे लिए पूरी दुनियां से लड़ आते थे, खुद के सपने नीलाम कर आए, पापा मुझे बड़े-बड़े सपने दिखाते थे, शब्द कम पड़ जाते हैं उनके लिए, पापा मुझे जान से भी ज्यादा चाहते थे- आपका गट्‌टू।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारस की को-स्टार रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे भी उस समय उनके साथ हॉस्पिटल भागे जब उनकी मां ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके पापा लिफ्ट में कोलेप्स कर गए हैं।