कैंसर को मात देने के बाद संजय दत्त की पहली फोटो आईं सामने

HomeCinema

कैंसर को मात देने के बाद संजय दत्त की पहली फोटो आईं सामने

मुंबई - बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने आज अपने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने जानलेवा बीमारी कैंसर को मात दे दी है और उसके बाद खुद सोशल मीडिया #instagram

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का फूटा गुस्सा, पटना में सलमान के ‘बीइंग ह्यूमन’ स्टोर में की तोड़फोड़!
मिथुन चक्रवर्ती की समधन हैं महाभारत की ‘देवकी’, जानें कौन हैं वो एक्ट्रेस
Confirmed: अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी ‘शेरनी’

मुंबई – बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने आज अपने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने जानलेवा बीमारी कैंसर को मात दे दी है और उसके बाद खुद सोशल मीडिया #instagram पर पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है। हाल में ही संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की जानकारी सामने आई थी। वहीं विदेश में इलाज के बाद अब संजय दत्त पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं। ये खुशी संजय दत्त को उनके जुड़वा बच्चों के जन्मदिन के खास मौके पर मिली, ऐसे में संजय और उनके परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है। वहीं अब कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में संजय अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ दिखाई दे रहे हैं।

कैंसर को मात देने के बाद सामने आई संजय दत्त की तस्वीरो में दिखा कि वो कोकिलाबेन अस्पताल से निकल रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके साथ बहन प्रिया दत्त भी हैं। वहीं संजय दत्त के साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ी रही बहन के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। (Photo Credit- Viral Bhayani)