ऋतिक की फैन की फ्री में AC सर्विस की डिमांड, एक्टर बोले- जैसा आदेश मैडम

HomeCinema

ऋतिक की फैन की फ्री में AC सर्विस की डिमांड, एक्टर बोले- जैसा आदेश मैडम

ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की ये फैन बहुत ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने लिखा- हे भगवान.. ये क्या हो गया. इसके बाद अर्बन क्लैप ने भी फैन के ट्वीट को रीट

Nupur Senon Debut: क्या टाइगर की फिल्म गणपत से डेब्यू करेंगी नुपूर सेनन? ऐसी अटकलों पर एक्ट्रेस ने खुद बताई ये बात
गर्लफ्रेंड के घर के सामने एक्टर को मारी गोली, हमलावर की तलाश में पुलिस
उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film

ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की ये फैन बहुत ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने लिखा- हे भगवान.. ये क्या हो गया. इसके बाद अर्बन क्लैप ने भी फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- It’s Magic. It’s Magic.

सोशल मीडिया पर आए दिन ऋतिक रोशन की तारीफें करने वाली उनकी एक फैन को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने हाल ही में रिप्लाई किया. जाहिर तौर पर ऋतिक का एक रिप्लाई उनकी फैन का दिन बना गया लेकिन आखिर ये सब शुरू किस तरह हुआ? चलिए जानते हैं. दरअसल ऋतिक की फैन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक्टर द्वारा प्रमोट की जाने वाली सभी कंपनियों और ब्रांड्स के नामों का जिक्र किया था.

इस पर अर्बन क्लैप नाम की एक कंपनी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “इतना सब कर रहे हो तो AC सर्विस भी करा ही लो.” इससे पहले तक की सारी बातचीत तो फैन और कंपनी के बीच थी लेकिन इसके बाद ऋतिक की फैन ने एक्टर का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिख दिया कि क्या आप फ्री में AC सर्विस कराने में मेरी मदद कर सकते हो? जिसके जवाब में एक्टर ने लिखा- जैसा आपका आदेश मैम.

ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की ये फैन बहुत ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने लिखा- हे भगवान.. ये क्या हो गया. इसके बाद अर्बन क्लैप ने भी फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- It’s Magic. It’s Magic. हमारे पास एक पावर जेट है जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी. एक साल तक एसी की सर्विस और अर्बन क्लैप के कई सारे वाउचर्स. मालूम हो कि ऋतिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.