उर्वशी रौतेला के कपड़े देख लोगों की छूट गई हंसी, बोले ‘अरे! ये तो भाड़े के हैं’

HomeFashion

उर्वशी रौतेला के कपड़े देख लोगों की छूट गई हंसी, बोले ‘अरे! ये तो भाड़े के हैं’

उर्वशी रौतेला जब भी स्पॉट होती हैं, तो उनका हमेशा ही नया लुक या स्टाइल देखने को मिलता है। ये हसीना उन ऐक्ट्रेसेस में से एक है, जो अपने लुक्स के साथ एक

रकुल प्रीत ने पूल में लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का, Photo देख फैंस ने थामा दिल
समंदर किनारे सारा अली खान का कूल अंदाज, बोलीं- हकूना मटाटा
शहनाज गिल की मोनोक्रोम तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, फोटो वायरल

उर्वशी रौतेला जब भी स्पॉट होती हैं, तो उनका हमेशा ही नया लुक या स्टाइल देखने को मिलता है। ये हसीना उन ऐक्ट्रेसेस में से एक है, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी कतराती नहीं है और यही तो एक असली फैशनिस्टा की पहचान होती है। उनकी इस खूबी को दुनिया के कई लग्जरी ब्रैंड्स भी रेकग्नाइज़ करते हैं, तभी तो ये अदाकारा इनके लिए फोटोशूट्स करती रहती है और इससे जुड़ी तस्वीरें भी फैन्स के साथ साझा करती हैं।

ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उनका लुक सुपर ग्लैमरस नजर आ रहा है। फोटो में उर्वशी को Versace के सिल्क मेड ब्रालेट टॉप और उसके साथ मैचिंग की प्रिंटिड ऐंड प्लीटिड डिजाइन की शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है। इस कंटेम्पररी आउटफिट में उर्शवी रौतेला जबरदस्त खूबसूरत लग रही थीं

फोटो देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि उर्वशी ने इस खूबसूरत आउटफिट को पहनकर अपनी गॉरजस पिक ट्रायल रूम में खींची थी। इसके साथ उन्होंने फन फिल्ड कैप्शन भी लिखा था, जिसमें उन्होंने फैन्स को उन्हें RautelaVersace कहने के लिए कहा। फोटो देख फैन्स ने तो मानो तारीफों की बारिश कर दी। किसी ने उन्हें ‘राजकुमारी’ कहा, तो किसी ने इस हसीना के लिए खुलेआम प्यार तक जाहिर कर दिया।