ये रिश्ता… की दिव्या भटनागर को हुआ कोरोना, वेंटीलेटर पर हैं एक्ट्रेस

HomeTelevision

ये रिश्ता… की दिव्या भटनागर को हुआ कोरोना, वेंटीलेटर पर हैं एक्ट्रेस

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस दिव्या भटनागर को कोरोना वायरस हो गया है। एक्ट्रेस की मां और भाई उनकी बिगड़ी तबियत के बारे में जानने के बाद दिल्ली से

अमिताभ बच्चन के बंगले पर BMC के ऐक्शन से पहले MNS ने चिपकाया पोस्टर
सड़क 2 भी होगी ओटीटी पर रिलीज? Sadak 2 taking pictures will begin quickly and it’ll launch on OTT
कौन है मरीना कंवर? जिसका वीडियो अपलोड करने की भूषण कुमार को सोनू निगम ने दी चेतावनी

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस दिव्या भटनागर को कोरोना वायरस हो गया है। एक्ट्रेस की मां और भाई उनकी बिगड़ी तबियत के बारे में जानने के बाद दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं। दिव्या की मां ने इंडिया टुडे से एक्ट्रेस की हालत के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया की दिव्या की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

सीरियल ये र‍िश्ता क्या कहलाता है और तेरा यार हूं मैं, में नजर आने वाली दिव्या की तबियत के ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें 26 नवंबर को अस्पताल ले जाया गया था। दिव्या को निमोनिया हुआ था। उनकी मां ने बताया, ”जब हमें दिव्या की हालत के बारे में पता चल तो मैं और मेरा बेटा मुंबई आ गए। वो अभी क्रिटिकल है और वेंटीलेटर सपोर्ट पर है।”

दिव्या भटनागर के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक फोटो शेयर की गई थी। इस फोटो में दिव्या को उनके अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। फोटो के कैप्शन में दिव्या के लिए दुआ करने का आग्रह फैंस से किया गया है।

दिव्या भटनागर की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की शादी में दिक्कतें आ रही थीं, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं। दिव्या भटनागर ने साल 2019 के दिसंबर में गगन नाम के व्यक्ति से शादी की थी। गगन भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है और कई रियलिटी शो से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि दिव्या इन दिनों अपने घर में अकेली रह रही थीं क्योंकि गगन अपना सामान लेकर घर छोड़ गए थे।

बता दें की दिव्या भटनागर सीरियल तेरा यार हूं मैं की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दिव्या का कोरोना टेस्ट हुआ और पॉजिटिव आया। दिव्या का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरियल से जुड़े सभी लोगों ने अपना टेस्ट करवाया है।