TRP List 11th Week 2021: Kundali Bhagya ने Imlie को चटाई धूल, जानिए क्या है Anupamaa का हाल?

HomeTelevision

TRP List 11th Week 2021: Kundali Bhagya ने Imlie को चटाई धूल, जानिए क्या है Anupamaa का हाल?

साल 2021 के 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कई सीरियल्स की पोजीशन इधर-उधर हुई है। साथ ही 'कुंडली भाग्य' के दर्शकों के लिए भी एक अच

पिता के निधन की खबर सुनते ही कश्मीर से मुंबई पहुंची हिना खान, एयरपोर्ट पर आईं नजर
राखी ने शाह परिवार को बेइज्जत करने के लिए चली चाल, काव्या और वनराज के रिश्तों में आई दरार
Indian Idol 12: Sawai Bhatt या Nihal Tauro, Neha Kakkar को लिफाफा मिलते ही ये सिंगर होगा शो से बाहर!

साल 2021 के 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कई सीरियल्स की पोजीशन इधर-उधर हुई है। साथ ही ‘कुंडली भाग्य’ के दर्शकों के लिए भी एक अच्छी खबर है।

सीरियल ‘अनुपमा’ ने इस बार भी बाजी मार ली है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर ये सीरियल इस हफ्ते भी पहली पोजीशन पर ही है।

जीटीवी के सुपरहिट सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को महीनों बाद दूसरी पोजीशन मिली है। इस बार इस सीरियल ने ‘इमली’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शोज को पटखनी दे दी है।

स्टार प्लस के इस सीरियल की कहानी अब पहले से भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। दर्शकों को इस सीरियल में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है।

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इन दिनों दर्शक बड़े ही चाव से देख रहे हैं।