TRP की होड़ में रियलिटी शोज की रियलिटी गुम, कंटेस्टेंट्स से ज्यादा पैरेंट्स हो रहे हाईलाइट

HomeTelevision

TRP की होड़ में रियलिटी शोज की रियलिटी गुम, कंटेस्टेंट्स से ज्यादा पैरेंट्स हो रहे हाईलाइट

एक दौर था जब रियलिटी शोज में रियलिटी देखने को मिलती था. अगर डांस शो है तो सिर्फ डांस ही दिखता था, सिंगिंग की बात हो तो शो में बस गायिकी ही नजर आती थी.

Indian Idol 12 : जिंदगी के पहले ऑडिशन की राजेश खन्ना ने करवाई थी रिहर्सल, फिर भी नहीं बना जितेंद्र का काम
Anupamaa और Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन 9 टीवी शोज में हैं 2-2 विलेन,
सिलवासा में पूरी हुई Mohsin Khan और Shivangi Joshi के शो की शूटिंग, मुंबई के लिए रवाना हुई पूरी टीम

एक दौर था जब रियलिटी शोज में रियलिटी देखने को मिलती था. अगर डांस शो है तो सिर्फ डांस ही दिखता था, सिंगिंग की बात हो तो शो में बस गायिकी ही नजर आती थी. लेकिन अब रियलिटी शोज के मायने ही बदल चुके हैं. रियलिटी शोज में कुछ भी रियल जैसा नहीं रह गया है. धीरे धीरे ये शोज अपनी वास्तविकता खोते नजर आ रहे हैं. इन शोज का मेन फोकस कंटेस्टे्ंट्स को छोड़ उनके पैरेंट्स या फेक स्टोरीज पर शिफ्ट हो गया है.

इस फेहरिस्त में सबसे पहले है सोनी टीवी का पॉपुलर शो इंडियन आइडल. सीजन 12 अभी तक कई वजहों से ट्रोल हो चुका है. शो में कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स को भी दिखाया जाता है. उनसे बातचीत की जाती है. सेट पर उनसे भी एक्टिविटी कराई जाती है. पैरेंट्स से डांसिंग और सिंगिंग भी कराई जाती है. कंटेस्टेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पैरेंट्स के शो में जुड़ने और उनके साथ मस्ती मजाक से चाहे सेट के माहौल में चार चांद लगे, लेकिन शो की वास्तविकता के साथ जरूर छेड़छाड़ हो रही है. इंडियन आइडल को तो इस साल खूब ट्रोल होना पड़ रहा है. शो में साइड स्टोरीज पर ज्यादा फोकस है.

ये ही हाल बाकी रियलिटी शोज का भी दिखा है. इनमें बिग बॉस, डांस दीवाने, डांस इंडिया डांस, सुपर डांसर्स जैसे नामी शोज शामिल हैं. बिग बॉस में पहले पैरेंट्स या फैमिली मेंबर्स आते और चले जाते. लेकिन अब सलमान खान के शो में भी फैमिली मेंबर्स 1 हफ्ते के लिए रुकते हैं. इस दौरान शो को काफी सारा कंटेंट भी मिलता है, इसीलिए मेकर्स ने फैमिली वीक को एक्सेंड किया. खैर बिग बॉस का जो फॉर्मेट है उसके हिसाब से फैमिली मेंबर्स के शो में बने रहने के फायदे हैं. उससे शो के फॉर्मेट को फायदा पहुंचा है.