Tiger Shroff अपनी फिल्मों में खुद करते हैं खतरनाक स्टंट सीन, जानिए कैसे

HomeCinema

Tiger Shroff अपनी फिल्मों में खुद करते हैं खतरनाक स्टंट सीन, जानिए कैसे

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी फिटनेस दिनचर्या को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, ‘अगर वो अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं करते हैं तो वो अप

इरफान खान को याद कर फिर भावुक हुईं पत्नी सुतापा Irrfan khan’s spouse Sutapa sikdar ask an query to late Actor
इमरान हाशमी का एंट्री सीन धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स खर्च करेंगे 10 करोड़ रुपए, सलमान-कटरीना ने यशराज स्टूडियो में शुरू की शूटिंग
A Suitable Boy : Upcoming Web Series Isant khattar and Tabbu

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी फिटनेस दिनचर्या को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, ‘अगर वो अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं करते हैं तो वो अपने खाली समय में जिम करते हैं या किक और अपने जिमनास्टिक में ज्यादा समय बिताते हैं. उन्होंने कहा,” मैं मूल रूप से हर दिन 12 घंटे किसी न किसी चीज को करने में लगाता हूं चाहे वो जिम हो या फिर जिमनास्टिक. मैं हमेशा से ही बॉडीवेट जिम करने में अपना ध्यान केंद्रित करता हूं और अपने खाने पर पूरा ध्यान देता हूं.’ एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म में खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैें.

टाइगर श्रॉफ स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी वर्कआउट वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखाई देते हैं. इसी के साथ एक्टर ने काफी समय पहले अपनी फिल्म बागी 3 से खुद स्टंट सीन करते हुए का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह मुश्किल हालातों में भी उन्होंने इस स्टंट को पूरी शिद्दत के साथ किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी कई एक्शन और स्टंट से भरपूर फिल्मों के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार हैं. वो इन दिनों हीरोपंती 2, बाघी 4 और गणपत जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्मों पर काम कर रहे हैं. वो इन आगामी फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.