Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ की वापसी पर ‘अंजलि भाभी’ ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

HomeTelevision

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ की वापसी पर ‘अंजलि भाभी’ ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन (Dayaben) की शो में वापसी के बारे में अटकलें तब से लगी हुई हैं, जब उन्होंने 2017 में शो छोड़ दिया था. ऐसी फिर खब

मोनिका भदौरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा “को कहा बाय – बाय
डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ से शिल्पा शेट्टी की छुट्टी, इस हफ्ते नजर आएंगे ये दो नए सितारे
Anupamaa Spoilers 30 March 2021 : अनुपमा और वनराज का रोमांस देखकर गुस्से से आग बबूला होगी काव्या

दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन (Dayaben) की शो में वापसी के बारे में अटकलें तब से लगी हुई हैं, जब उन्होंने 2017 में शो छोड़ दिया था. ऐसी फिर खबरें आई हैं कि मेकर्स वकानी की जगह किसी और की तलाश कर रहे हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल है. शो के हर किरदार का अपना एक अलग अंदाज है. शो में दयाबेन एक ऐसा कैरेक्टर है जो अपने अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकीं हैं. कई सालों के दयाबेन शो से नदारद हैं. शो में अब उनके किरदार की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस मामले पर शो की अंजलि भाभी ने चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है.

दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन (Dayaben) की शो में वापसी के बारे में अटकलें तब से लगी हुई हैं, जब उन्होंने 2017 में शो छोड़ दिया था. ऐसी फिर खबरें आई हैं कि मेकर्स वकानी की जगह किसी और की तलाश कर रहे हैं.

शो में अगर ऐसा होता है तो कुछ नया नहीं होने वाला, क्योंकि इससे पहले पुरानी अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता को रिप्लेस करते हुए सुनयना फौजदार ने इस किरदार निभाया. वहीं, शो में नई सोनू और नए सोढ़ी की भी एंट्री हुई है. हाल ही में अब सुनयना फौजदार ने दयाबेन की वापसी को लेकर चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.