Sushant Singh Rajput पर फिल्म बनाने को लेकर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

HomeCinema

Sushant Singh Rajput पर फिल्म बनाने को लेकर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के ऐसे निर्माता-निर्देशक हैं जो क्राइम थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीव

करीना कपूर खान, शर्मिला टैगोर सहित अपनी वाइफ सोहा अली खान के कर्जदार हैं कुनाल खेमू, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
क्या आपको पता है मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं? नहीं तो अमिताभ बच्चन से जानिए
ट्विंकल खन्ना ने समझाया प्यार का मतलब Twinkle khanna shared an superior image with Akshay kumar

राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के ऐसे निर्माता-निर्देशक हैं जो क्राइम थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खास जगह मनाई है। राम गोपाल वर्मा 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन बनाते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राम गोपाल वर्मा ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से चैट की जरिए बातचीत की। इस दौरान रामगोपाल वर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने को लेकर कहा कि उनकी अगली फिल्म दिवंगत अभिनेता पर हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मामले पर फिल्म बनाने को लेकर और भी अन्य पहलूओं को भी देखेंगे।

राम गोपाल वर्मा से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच और राजनीतिक पावरप्ले के दौरान एक कथित ड्रग ट्रायल का मामला आ जाने से क्या वह फिल्म की एक अच्छी पटकथा बना पाएगा? इस सवाल के जवाब में राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘यह हो सकता है, या यह नहीं हो सकता है। मेरे पास इस मामले में चुनने के लिए बहुत सी चीजें हैं, जो मैं जोड़ सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं भी इसे ले सकता हूं, लेकिन सावधानी बरतने के साथ।’

राम गोपाल वर्मा के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को कई सदाबहार फिल्में दी हैं। उनमें सत्या, रंगीला, सूल, सरकार और कंपनी सहित कई शानदार फिल्मों का नाम शामिल है। उनकी इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है।