Sunil Pal जानिए हास्य कलाकार सुनील पाल के जीवन से जुडी कुछ खास बातें

HomeLife Style

Sunil Pal जानिए हास्य कलाकार सुनील पाल के जीवन से जुडी कुछ खास बातें

Sunil Pal Story :वर्ष 2005 में आयोजित ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता सुनील पाल कॉमेडियन होने के साथ साथ वॉइस आर्टिस्ट भी हैं। इस शो को जीतने के बाद से

उर्वशी ढोलकिया के बेटे कराना चाहते हैं उनकी शादी
Sunny Leone ने फोटो शेयर कर फैंस को किया मोटिवेट, लिखा- ‘हर स्थिति में अपना बेस्ट दो!
Mira Rajput kapoor ने फोटो शेयर कर किया अपनी ‘सोल सिटी’ का खुलासा, ये है उनकी पसंदीदा सिटी

Sunil Pal Story :वर्ष 2005 में आयोजित ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता सुनील पाल कॉमेडियन होने के साथ साथ वॉइस आर्टिस्ट भी हैं। इस शो को जीतने के बाद से सुनील काफी मशहूर हुए और उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला। 2005 में ही सुनील ने भावनाओं को समझो को लिखा और इस शो का सफल निर्देशन भी किया।

सुनील का जन्म वारदा में हुआ था 1995 में यह वहां से मुम्बई आ गए। यहां आने के बाद इन्होंने जनता विद्यालय से पढ़ाई की अपने कॉलेज के दिनों में सुनील मिमिक्री और अपनी कॉमेडी के लिए काफी लोकप्रिय थे।इनकी पत्नी का नाम सरिता है,सुनील के दो बेटे भी है जिनके नाम सरल और परहल है। सुनील को निक नेम रत्न नूरा के नाम से भी जाना जाता है।



फिल्मों में नाम कमाने से पहले सुनील ने जीवन की कई कठिनाइयां देखि हैं। अपने एक इंटरव्यू में दौरान उन्होंने बताया था की वह एक चाय की दुकान पर काम करते थे। और फुटपाथ पर सोने को मजबूर थे। वर्ष 2000 में सुनील ने आमिर खान की लगान फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Sunil Pal Facebook Profile

इसके बाद सुनील ने कई फिल्मों में काम किया जिनमे हम तुम,फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी,शर्मा जी की लग गई काफी लोकप्रिय रही थी।


यह भी पढ़े: Sanjay Mishra बहुमुखी प्रतिभा के धनी,