Shweta Tiwari ने टूटी शादियों पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘पलक ने मुझे पिटते हुए देखा’

HomeTelevision

Shweta Tiwari ने टूटी शादियों पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘पलक ने मुझे पिटते हुए देखा’

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने बच्चों पर असफल शादियों के प्रभाव को लेकर खुलकर बात की है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दो

Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़, कृतिका की प्राइवेट फोटो अक्षय के पास.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ट्रेनिंग से लौटा विराट, होली में सई से करेगा प्‍यार का इजहार!
एक्ट्रेस नहीं पत्रकार बनना चाहती थीं सुरेखा सीकरी, जानिए कैसे पहुंचीं एक्टिंग की दुनिया तक

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने बच्चों पर असफल शादियों के प्रभाव को लेकर खुलकर बात की है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दो शादियां कीं और दोनों ही शादियां असफल रहीं. उन्होंने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की और दूसरी बार 2013 में अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन दूसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चली. अब श्वेता ने बताया कि इन टूटते रिश्तों का उनके दोनों बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ा है.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का निजी जीवन हमेशा ही सुर्खियों में रहा है, उन्होंने हाल ही में स्वीकार किया कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चों ने इसका काफी खामियाजा भुगता है. श्वेता ने पुरुषों में अपनी बुरी पसंद के कारण बच्चों पर पड़े बुरे असर के बारे में खुलकर बात की. श्वेता ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह उनकी गलती थी, बच्चों की नहीं तब भी बुरा असर उन्हें सहना पड़ा.

श्वेता तिवारी ने कहा, ‘मेरे दोनों बच्चों को अपना दर्द छुपाने की आदत है. वे किसी तरह मुझे यह नहीं दिखाते हैं कि वे दुखी हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जब वे बहुत खुश हो रहे हैं तो वे दोनों कैसे खुश हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वे छिपाने की कोशिश करते हैं. क्या मुझे उन्हें काउंसलर के पास ले जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि क्या वे मुझसे अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?