Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar

HomeTelevision

Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar

टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक

मौनी रॉय बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर हॉट लुक वायरल
Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला
Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक्कड़ की जगह राधिका मुथुकुमार मुख्य किरदार निभाने वाली हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया है। राधिका मुथुकुमार सीरियल ससुराल सिमर का 2 की सिमर बनकर लोगों का दिल जीतने जीतने आ रही हैं।

राधिका मुथुकुमार और दीपिका कक्कड़ दोनों एक साथ ससुराल सिमर का 2 की कहानी का आगाज करने वाली हैं। ऐसे में राधिका मुथुकुमार, दीपिका कक्कड़ को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगीं।

राधिका मुथुकुमार की इन शानदार तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि टीवी की ये अदाकारा सिमर बनकर टीआरपी लिस्ट में तबाही मचा देंगी। फैंस को राधिका मुथुकुमार का ये देसी अंदाज काफी पसंद आएगा।

सीरियल ससुराल सिमर का 2 से पहले राधिका मुथुकुमार ने सीरियल क्या हाल मिस्टर पांचाल में बहू का किरदार निभाया है। ऐसे में राधिका मुथुकुमार को टीवी की सिमर बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।