Sara Ali Khan की लव- स्टोरी पर मां अमृता सिंह ने लगाया Full Stop, बोली – अभी उसे करियर पर ध्यान देना चाहिए

HomeCinema

Sara Ali Khan की लव- स्टोरी पर मां अमृता सिंह ने लगाया Full Stop, बोली – अभी उसे करियर पर ध्यान देना चाहिए

सारा अली खान ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ दी है. सारा को उनके लुक्स और एक्टिंग दोनों के लिए काफी सराहा जाता है. बता दें कि सारा अपन

सूर्यवंशम के 22 साल: रिलीज के समय फ्लॉप हुई थी अमिताभ की फिल्म, फिर बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी
ऐश्वर्या राय की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, दो पार्ट में बनेगी, 500 करोड़ है बजट
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household

सारा अली खान ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ दी है. सारा को उनके लुक्स और एक्टिंग दोनों के लिए काफी सराहा जाता है. बता दें कि सारा अपनी मां अमृता सिंह के बेहद करीब है. शूटिंग में बिजी रहने के बाद भी वो कई बार उनके साथ वक्त बिताते हुए पाई जाती है. वहीं अब दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सारा अली खान के ब्रेकअप होने के पीछे मां अमृता सिंह का हाथ. क्योंकि वो नहीं चाहती की उनकी बेटी अभी इस तरह के किसी भी मामले में फंसे.

अमृता सिंह का कहना है कि सारा ने अभी अपने करियर की शुरुआत की है. ऐसे में प्यार-मोहब्बत उनके लिए ठीक नहीं है. इसलिए मैं चाहती हूं कि इन सब बातों से हटकर वो अभी सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दें.खबरों की मानें तो अमृता को सारा और कार्तिक का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उनका कहना है कि सारा बहुत समझदार है और इसलिए सोच समझ कर ही उन्हें किसी से रिलेशनशिप बनाना चाहिए.

बता दें कि सारा को अपनी पहली फिल्म के को-स्टार यानि सुशांत सिंह राजपूत से भी शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था, लेकिन दोनों के प्यार के बीच अमृता सिंह दीवार बनी. जिसके बाद कई बार अमृता और सारा के बीत अनबन की खबरें भी सामने आई थी. वहीं एक चैट शो के दौरान जब अमृता सिंह से पूछा गया था कि अगर सारा अली खान उन्हें बिना बताए शादी कर लें तो क्या होगा, इसपर अमृता ने कहा था कि ‘अगर वो ऐसा करेगी तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगी.