Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक

HomeCinema

Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक

Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक बॉलीवुड में आज कल कॉमेडी और खेल से जुड़ी कहनियों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में बैडमिंटन

‘हसीन दिलरुबा’ में इंटीमेट सीन पर तापसी पन्नू का खुलासा, शूट के वक्त दोनों एक्टर्स की हो गई थी ऐसी हालत
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘Bachchan Pandey’ के लिए तैयार किया मास्टर प्लान, इस दिन रिलीज करेंगे ट्रेलर?
जब शाहरुख खान का रोल करना चाहते थे आमिर खान

Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक

बॉलीवुड में आज कल कॉमेडी और खेल से जुड़ी कहनियों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक बन रही है। फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा साइना का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। 11 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

Saina Nehwal (साइना) का परिणीति को “गुड लक”

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की मेहनत और लगन की कहानी जल्द ही दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। साइना की बायोपिक फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उनका किरदार निभा रही है। साइना ने अपनी बायोपिक पर बन रही फिल्म पर एक ट्वीट के जरिए परिणीति और फिल्म की टीम को गुड लक भी कहा।

जमकर पसीना बहा रही है परिणीति

परिणीति का पूरा ध्यान इस समय साइना नेहवाल और उनके खेल को जानने पर है। वह, साइना और कोच के साथ बैडमिंटन कोर्ट में घंटों पसीना बहा रही हैं। साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म का निर्देशन अभिनेता व फिल्ममेकर अमोल गुप्ते कर रहे हैं। परिणीति ठाणे के उसी कोर्ट में ट्रेनिंग ले रही हैं, जहां साइना नेहवाल ने ट्रेनिंग ली थी।

Parineeti Chopra hard work for biopic of Saina Nehwal

Parineeti Chopra’s hard work for biopic of Saina Nehwal


वर्ल्ड चैंपियन साइना नेहवाल

भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। साल 2015 में साइना नेहवाल वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। जिसके बाद अमोल गुप्ते ने उनकी ऑटोबायोग्राफी पढ़ना शुरू किया। संभव है कि चार महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी। इस बात की भी चर्चा है कि 2020 में होने वाले ओलंपिक से पहले फिल्म रिलीज हो जाए।

श्रद्धा कपूर ने छोड़ी थी साइना की बायोपिक
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक को पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया। उसके बाद अब उनकी जगह यह भूमिका परिणीति चोपड़ा निभा रही है। बता दें कि श्रद्धा कपूर  ने अपने बीजी शड्यूल होने के कारण इस फिल्म को छोड़ दिया था। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा था कि साइना नेहवाल को 2020 की शुरुआत में रिलीज करने के लिए इसकी शूटिंग इस वर्ष के अंत तक खत्म करना चाहते हैं, इसलिए आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा