Saif Ali Khan की छोटी बहन को आई बचपन की याद, क्या आप पहचान सकते है कौन बैठा करीना की सास की गोद में

HomeCinema

Saif Ali Khan की छोटी बहन को आई बचपन की याद, क्या आप पहचान सकते है कौन बैठा करीना की सास की गोद में

सैफ अली खान (saif ali khan) और सोहा अली खान (soha ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं। लेकिन दोनों की एक और बहन है सबा अली खान (saba ali khan), ज

लोगों को नसीहत देकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, मालदीव वेकेशंस के लिए हो गईं ट्रोल
RakshaBandhan:अक्षय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग शुरू, इन अभिनेत्रियों को मिला बहनों का रोल
Filhaal Song Album अक्षय कुमार की फिलहाल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

सैफ अली खान (saif ali khan) और सोहा अली खान (soha ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं। लेकिन दोनों की एक और बहन है सबा अली खान (saba ali khan), जो एक्टिंग नहीं बल्कि ज्वैलरी डिजाइन का बिजनेस करती है। सबा अपने बिजनेस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे आए दिन अपनी फैमिली से जुड़ी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपने भाई सैफ, बहन सोहा और मां शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) के साथ नजर आ रही है। हालांकि, पहली नजर में इस फोटो को देख पहचान पाना मुश्किल है कि इसमें कौन-कौन है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- फ्रेम्ड विद लव, बचपन की सबसे यादें होती है फैमिली फोटो।

वैसे, आपको बता दें कि सामने आई फोटो में सबा और सोहा मां शर्मिला की गोद में बैठी है। शर्मिला ने भी अपनी दोनों बेटियों को कसकर पकड़ रखा है और वे बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं, पीछे बैठे है नन्हे सैफ, जिन्हें सोहा बढ़े प्यार से देख रही है।