Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें

HomeLife Style

Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें

Rajpal yadav जानिए राजपाल यादव की जीवन से जुडी कुछ खास बातें हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर हस्य अभिनेता राजपाल यादव आज की तारिख में किसी परिचय के म

Malaika Arora और Arjun की नजदीकियों के बीच Ex पति Arbaaz Khan ने भेजा खास तोहफा
प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, फैंस बोले- क्वीन ऑफ हॉलीवुड
10 सेकेंड के रोल से लेकर बोल्ड किरदार निभाने तक, बेहद दिलचस्प है अर्चना पूरन सिंह के संघर्ष की कहानी एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Publis

Rajpal yadav

जानिए राजपाल यादव की जीवन से जुडी कुछ खास बातें

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर हस्य अभिनेता राजपाल यादव आज की तारिख में किसी परिचय के मोहताज नही  हैं। अपने कॉमिक रोल्स और कॉमिक टाइमिंग के कारण वह हिंदी सिनेमा जगत में खास पहचान रखते हैं।

Rajpal yadav  राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में 16 मार्च 1971 में हुआ था। इनकी स्कूली शिक्षा यही पर पूरी हुई। शाहजहाँपुर थियेटर से जुड़ कर इन्होंने कई नाटक भी किये। इसके बाद 1992-94 के दौरान वे लखनऊ के भारतेंदु नाट्य एकेड़मी में थियेटर आ गए। इसके बाद 1994-1997 तक ये दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले गए। इसमें बाद यह मुम्बई आ गए। साल 2003 में इनका विवाह हुआ  इनकी पत्नी का नाम राधा यादव है।

शुरूआती दौर में इन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में नकारात्मक भूमिका भी निभाई थी पर उसके बाद इन्होंने लोगो को हँसना सही समझा और कॉमिक रोल में करियर शुरू किया। कॉमेडी रोल्स के अलावा कई फिल्मों में ये मुख्य नायक की भूमिका में भी नजर आएं हैं,जिनमे से मैं मधुरी दीक्षित बनना चाहती हूँ,कुश्ती,लेडीज टेलर,मैं मेरी पत्नी और वो काफी लोकप्रिय रहीं थी।

फ़िल्म जंगल में अपने नेगेटिव किरदार के लिए इन्हें सैनसुइ स्क्रीन के बेस्ट एक्टर अवार्ड जीतने का मौका मिला था।फ़िल्म  “मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूँ ” के लिए इन्हें भारती अवार्ड से भी नवाजा गया इन्हें जनपद रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा