Panga kangana ranaut : 60 की उम्र में भी 30 सा है नीना गुप्ता  का फैशन

HomeFashion

Panga kangana ranaut : 60 की उम्र में भी 30 सा है नीना गुप्ता का फैशन

60 की उम्र में भी 30 सा है नीना गुप्ता  का फैशन Panga kangana ranaut 60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की एक्टिवनेस में कोई कमी नही आईं है। नीना

एयरपोर्ट पर Urvashi Rautela को होना पड़ा Oops मोमेंट का शिकार, तेज हवाओं से उड़ी ड्रेस
रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर प्रियंका चोपड़ा हो रहीं ट्रोल, लोग बोले ‘मेरे सोफे का कवर भी ऐसा था’
सुरभि ज्योति की बोल्ड अदाएं देख फैन हुए मदहोश, बिकिनी पहने Beach पर खेलती नजर आईं ‘नागिन’

60 की उम्र में भी 30 सा है नीना गुप्ता  का फैशन Panga kangana ranaut

60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की एक्टिवनेस में कोई कमी नही आईं है। नीना गुप्ता सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वो आये दिन  अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।नीना गुप्ता इस उम्र में भी किसी से कम नही हैं। नीना बोल्डनेस के मामले में आजकल की नई हीरोइन्स को भी मात देती हैं।

हाल में आई फ़िल्म “पंगा” में नीना कंगना रनौत की माँ का किरदार निभाते हुए नजर आई हैं। इस फ़िल्म में नीना के काम को काफी सराहा गया है। अब नीना अपने नए लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नीना ने नया हेयर कट लिया है और अपनी तस्वीरें सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी ऐड किया है जिसमे उन्होंने लिखा है”गूगल वालों अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो”। इसके साथ ही उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिश को भी शुक्रिया कहा । Panga kangana ranaut

नीना अपनी फिटनेश और खूबसूरती का काफी ध्यान रखती हैं। इसका जन्म दिल्ली में 4 जुलाई 1959 को हुआ था। 80 के दशक में चर्चित क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने अफेयर को लेकर नीना काफी मशहूर हुई थीं।  1989 में विवियन से बिना शादी किये ही उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया था। बिना व्याही माँ बनकर भी उन्होंने लोगो को चर्चा का एक नया विषय दिया था। इस वक़्त नीना को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने समाज की कोई परवाह नही की।साल 2008 में विवियन  से अलग होने के बाद नीना ने दिल्ली में रहने वाले विवेक मेहरा से शादी कर ली.