Malaika Arora और Arjun की नजदीकियों के बीच Ex पति Arbaaz Khan ने भेजा खास तोहफा

HomeLife Style

Malaika Arora और Arjun की नजदीकियों के बीच Ex पति Arbaaz Khan ने भेजा खास तोहफा

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब एक साथ नहीं हैं, दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इस बात को

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच बॉयफ्रेंड की पोस्ट पर सुष्मिता का कमेंट, कहा- उफ जान बात तो है
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें
बॉडीगार्ड संग जंगल में जीप की सवारी करने निकले सलमान खान, यहां देखिए दबंग अंदाज

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब एक साथ नहीं हैं, दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इस बात को हम नहीं कह रहे, बल्कि ये बात साबित करने के लिए मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट ही काफी है. दरअसल, अरबाज ने मलाइका को खास गिफ्ट भेजा है, जिसकी तस्वीरें मलाइका ने शेयर की है.

दरअसल, अरबाज ने मलाइका (Malaika Arora) के लिए आम का एक बॉक्स भेजा है. मलाइका ने उस बॉक्स की फोटो शेयर कर अरबाज को थैंक्यू कहा है. मलाइका ने फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ‘अरबाज थैक्यू, इन ताजे आमों के लिए.’ बता दें, अब मलाइका और अरबाज दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. अरबाज इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Social Media) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोमवार सुबह एक आसन करते हुए फोटो शेयर की थी. इसमें वे फैंस को अलग स्टाइल में नमस्ते कह रही थीं. इस फोटो में मलाइका ‘एकपद अष्टांग नमस्कार’ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट में इस आसन को करने का तरीका भी बताया है.