एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्व
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को शेरनी बताया है।
कंगना ने संजय राउत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि एक थी शेरनी ….. और एक भेड़ियों का झुंड। अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने साफ कर दिया है कि वे बॉलिवुड में हर लड़ाई के लिए तैयार है। बता दें कि ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप पर बात करने के लिए घर बुलाने और धमकी देने का आरोप कंगना रनौत ने जावेद पर लगाया था।