Indian Idol 12 होस्ट Aditya Narayan और KBC होस्ट Amitabh Bachchan समेत विवाद में फंस चुके हैं ये स्टार्स, किसी ने मांगी माफी तो किसी पर हुई FIR

HomeTelevision

Indian Idol 12 होस्ट Aditya Narayan और KBC होस्ट Amitabh Bachchan समेत विवाद में फंस चुके हैं ये स्टार्स, किसी ने मांगी माफी तो किसी पर हुई FIR

इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) पर जमकर बवाल हो रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर, कभी गेस्ट को लेकर तो कभी जज को लेकर। हालांकि ऐसा नहीं है कि

सवाई भट्ट के बाहर होने से फूटा फैंस का गुस्सा, शो पर लगाए ये आरोप
कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति को NCB ने हिरासत में लिया, दोनों पर है ये आरोप
जब Nora Fatehi को देख Terence Lewis ने ‘गाया’ – पहला पहला प्यार है गाना, शर्म से लाल हो गया था नोरा का चेहरा

इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) पर जमकर बवाल हो रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर, कभी गेस्ट को लेकर तो कभी जज को लेकर। हालांकि ऐसा नहीं है कि केवल इंडियन आइडल से जुड़े लोग ही विवादों में रहे हों। हालिया दिनों में कई स्टार्स हैं जो कि विवादों में घिर चुके हैं।

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अलीबाग शहर को लेकर एक कमेंट किया तो एमएनएस ने कड़ा विरोध जताया और उनसे मांफी की मांग की। मामला बढ़ता देख आदित्य ने वीडियो जारी किया जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यानी बबिता जी के एक वीडियो पर काफी हंगामा हुआ। इसमें वे एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती दिख रही हैं। वीडियो सामने आते ही उनकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी और देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ केस दर्ज कराए गए।

केबीसी के 11वें सीजन में एक सवाल के ऑप्शंस में छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल शिवाजी लिखा दिखाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट केबीसी ट्रेंड हुआ और फिर बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसके लिए माफी मांगी।