Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स

HomeTelevision

Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी का ने कुछ घंटे पहले एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' की है. इ

कम TRP के चलते इन 9 टीवी शोज पर लगेगा ताला, फिर बुरा हुआ TV Industry का हाल
समर-नंदिनी और वनराज-काव्या की सगाई की Rupali Ganguly से नजरें हटाना होगा मुश्किल
Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी का ने कुछ घंटे पहले एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की है. इस तस्वीर में विशाल डडलानी के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार रेखा भी दिखाई दे रही हैं. रेखा ‘इंडियन आइडल 12’ के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगी. इसके लिए शो के सेट पर पहुंची थीं.

विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में रेखा विशाल के सिर पर तबला बजाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान विशाल काफी जोर से हंस रहे हैं और अपने सिर पर हाथ रखकर अपना बचाव कर रहे हैं. जबकि रेखा के दोनों हाथ हवा में और तबला बजाने की पॉजिशन में हैं. रेखा के चेहरे के एक्स्प्रेशन देखने लायक हैं.

रेखा साड़ी में बेहद प्यारी और खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में रेखा की आंखें बंद हैं और उनका दायां हाथ बाएं कंधे की तरफ है. जबकि विशाल किसी परफॉर्मेंस देखते हुए खुश हो रहे हैं. इन दोनों तस्वीर को शेयर करते हुए विशाल ने कहा कि रेखा जब उनके सिर पर तबला बजाने के लिए खड़ी हुईं, तो वह हैरान हो गए.

विशाल ने लिखा,”दिग्गज रेखा जी ने चुपके से मुझ पर अटैक किया और मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे हैरान कर दिया. मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर डांस करूंगा. पूरे दिन वह मुझे विशू जी-विशू जी कहकर बुलाती रहीं..उफ्फ..उनकी वह गहरी आवाज