Indian Idol 12 : पवनदीप और अरुणिता के रिश्ते को मिला नाम, पहले थे खास दोस्त और अब

HomeTelevision

Indian Idol 12 : पवनदीप और अरुणिता के रिश्ते को मिला नाम, पहले थे खास दोस्त और अब

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में पवनदीप और अरुणिता की दोस्ती सभी को खूब पसंद आती ह

Happy Birthday: 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं Anita Hasanandani, पति Rohit Reddy ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश
सलमान ख़ान की इस हीरोइन ने किया शो में जाने से इनकार, ‘ऑफर करेंगे तो भी नहीं जाऊंगी’
Mouni Roy की शादी की तारीख पक्की होते ही तैयारियों में जुटा परिवार, जल्द छपेंगे शादी के कार्ड !

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में पवनदीप और अरुणिता की दोस्ती सभी को खूब पसंद आती है. लेकिन अब ये दोनों सिर्फ दोस्त नहीं रहे. अब ये एक नए रिश्ते में जुड़ गए हैं और ये रिश्ता है ‘गुरु और शिष्य’ का. आपको बता दें, पिछले एपिसोड में जब अंजलि गायकवाड़ ने ‘लागा चुनरी में दाग’ गाया, तब उनकी गायकी से सभी रोमांचित हो गए थे. इस पर अनु मलिक और मनोज मुंतशिर ने भी अंजलि की खूब तारीफ की थी. अनु मलिक ने कहा था, “अंजलि आपकी एक बढ़िया क्लासिकल आवाज है और आज आपने मुझे किशोर जी की याद दिला दी.”

अंजलि की परफॉर्मेंस के दौरान अरुणिता ( Arunita Kanjilal ) भी मंच पर हारमोनियम बजाकर उनका साथ देती नजर आई थीं. अरुणिता का यह टैलेंट देखकर सभी ने उनकी बहुत तारीफ की थी. शो के नए जज अनु मलिक तो अरुणिता का यह टैलेंट देखकर बहुत खुश हुए थे. जब उन्होंने अरुणिता से इस बारे में उनका अनुभव पूछा और यह भी जानना चाहा कि उन्होंने हारमोनियम कैसे सीखा. तब अरुणिता ने जवाब दिया था कि पवनदीप ( Pawandeep ) ने उन्हें ये हारमोनियम बजाना सिखाया है.

अरुणिता ने अपने इस खास दोस्त की तारीफ करते हुए कहा था कि “पवनदीप एक बढ़िया सिंगर हैं और वो मंच पर गाते हुए बहुत अच्छे से इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं. पवनदीप एक शानदार आर्टिस्ट हैं और मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं. मैंने सोचा, मुझे भी हारमोनियम बजाना सीखना चाहिए और इसलिए मैंने पवनदीप से ट्रेनिंग लेना शुरू किया. मुझे खुशी है कि मैं उनसे बहुत सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीख सकती हूं. वो बहुत सच्चे और मददगार इंसान हैं.