Indian Idol 12: Anu Malik ने Pawandeep Rajan को दिया जोर का झटका, इस सिंगर को चुना सीजन का विनर

HomeTelevision

Indian Idol 12: Anu Malik ने Pawandeep Rajan को दिया जोर का झटका, इस सिंगर को चुना सीजन का विनर

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब फिनाले की ओर बढ़ चला है। शो में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं जिनमें से कोई एक इस सीजन के विजेता बन

Indian Idol 12: सुरों को लगेगा ग्लैमर का तड़का, 90s की सुपरस्टार करिश्मा होंगी शो के जश्न में शामिल
इंडियन आइडल में एक बार फिर दिखेंगे अनु मलिक, गेस्ट के तौर पर लेंगे एंट्री!
‘अनुपमां’ का दबदबा कायम, जानिए टॉप 5 में किन शोज ने इस बार मारी बाजी?

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब फिनाले की ओर बढ़ चला है। शो में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं जिनमें से कोई एक इस सीजन के विजेता बनेगा। शो के जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) पहले ही अपने पसंदीदा सिंगर्स को विनर बनते देखना चाहते हैं। जहां नेहा कक्कड़ अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को विनर बनते देखना चाहती हैं तो वहीं विशाल ददलानी सायली कांबले (Sayli Kamble) की आवाज के फैन हैं।

बात हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की करें तो हिमेश मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को विनर बनते देखना चाहते हैं। फिलहाल शो को अनु मलिक (Anu Malik) भी जज कर रहे हैं और बीते वीकेंड अनु मलिक ने अपना इंडियन आइडल विनर चुन लिया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने अपने पसंदीदा कंटस्टेंट पवनदीप राजन को इंडियन आइडल विनर नहीं चुना है।

अनु मलिक ने सीजन की योडलिंग क्वीन शनमुख प्रिया (Shanmukh Priya) को अपने इंडियन आइडल विनर के तौर पर चुना है। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में शनमुख ने शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक स्टेज पर गए और कहा कि अगर उनके बस में होता तो वे शनमुख प्रिया को ही इंडियन आइडल विनर बनाते। इससे पहले भी शनमुख को कई बार अपने कंपोजिशन गाने का ऑफर कर चुके हैं। ये पवनदीप राजन के लिए झटका ही है। शो में कई बार अनु मलिक पवनदीप के लिए सारी हदें पार करते देखे गए हैं। साथ ही अनु मलिक ने दो बार तो स्टेज पर जाकर पवनदीप को गोद में ही उठा लिया था।