Indian Idol 12: सुरों को लगेगा ग्लैमर का तड़का, 90s की सुपरस्टार करिश्मा होंगी शो के जश्न में शामिल

HomeTelevision

Indian Idol 12: सुरों को लगेगा ग्लैमर का तड़का, 90s की सुपरस्टार करिश्मा होंगी शो के जश्न में शामिल

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)

Indian Idol 12: Sawai Bhatt या Nihal Tauro, Neha Kakkar को लिफाफा मिलते ही ये सिंगर होगा शो से बाहर!
कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति को NCB ने हिरासत में लिया, दोनों पर है ये आरोप
अनुपमा और वनराज को मिलेगी बुरी खबर, चुकाना होगा 20 लाख का कर्ज

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की ग्रैंड एंट्री होने वाली है. इस एपिसोड में करिश्मा कपूर अपनी मौजूदगी से इंडियन आइडल के मंच को रोशन कर देंगी. यह पूरा एपिसोड बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के नाम किया जाएगा. उनकी फिल्मों के मशहूर गाने आइडल के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मंच पर पेश करते हुए नजर आएंगे. करिश्मा कपूर भी इन कंटेस्टेंट्स की खूब हौसलाफजाई करेंगी.

आइडल के इन टॉप 6 कंटेंस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री में अपने समय के कुछ खूबसूरत पलों को भी याद करेंगी, इतना ही नहीं वह उनकी हिट फिल्मों और उनके कोस्टार्स से जुड़े कई किस्से और कहानियां सुनाती हुई भी नजर आएंगी. इंडियन आइडल के मंच पर करिश्मा कपूर आएं और डांस हो ऐसे तो हो नहीं सकता. दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा, जब बॉलीवुड की यह एक्सप्रेशन क्वीन अपने कुछ मशहूर और यादगार गानों पर डांस करेंगी, जिससे 90s के दशक के फैंस की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.

इंडियन आइडल के मंच पर इस बार सुरों के साथ ग्लैमर का तड़का भी लगेगा. करिश्मा ने सिर्फ इंडियन आइडल ही नहीं सुपर डांसर चैप्टर 4 के लिए भी शूट किया है. हालांकि वह एपिसोड आने वाले हफ्ते ऑन एयर किया जाएगा. आपको बता दें, इंडियन आइडल और सुपर डांसर चैप्टर 4 के आने वाले कुछ एपिसोड्स की शूटिंग पहले ही दमन में हो चुकी थी. जल्द ही इस शोज में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स अपनी हाजिरी लगाएंगे.

पिछले हफ्ते आइडल के पॉपुलर कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) शो से बाहर हो गए. आशीष के बाहर होने के बाद अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. लगभग 9 महीनों से चल रहा यह शो अब अपने आखरी पड़ाव में पहुंच गया है. 15 अगस्त को इस शो का ग्रैंड फिनाले ऑन एयर होगा लेकिन ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी उठाने से पहले इन कंटेस्टेंट्स को कई महत्वपूर्ण कसौटियों से गुजरना होगा. इस शो का विनर कौन होगा यह फैसला अब पूरी तरह से जनता के हाथों में सौंप दिया गया है.