Indian Idol 12: सायली कांबले के सुरों की दीवानी हुईं करिश्मा कपूर, दोनों ने मिलकर ‘ले गई ले गई’ गाने पर लगाए ठुमके

HomeTelevision

Indian Idol 12: सायली कांबले के सुरों की दीवानी हुईं करिश्मा कपूर, दोनों ने मिलकर ‘ले गई ले गई’ गाने पर लगाए ठुमके

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12)  में इस हफ्ते 90s के दशक की बॉलीवुड क्वीन करिश्मा क

Lakshmi की तरह ही नेक काम करने के लिए दूसरों को करें प्रेरित, ताकि यह ‘नेकी की डोर’ आगे बढ़ती रहे
Indian Idol 12: Sawai Bhatt या Nihal Tauro, Neha Kakkar को लिफाफा मिलते ही ये सिंगर होगा शो से बाहर!
इन 6 हसीनाओं ने ठुकाराया था Anupamaa का लीड रोल, Rupali Ganguly पर खत्म हुई मेकर्स की तलाश

सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12)  में इस हफ्ते 90s के दशक की बॉलीवुड क्वीन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ एंटरटेनमेंट और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगने वाला हैं. यह एपिसोड आइडल कंटेस्टेंट सायली कांबले (Sayli Kamble) के लिए काफी ज्यादा खास होगा क्योंकि इस खास मौके पर बॉलीवुड की एक्सप्रेशन क्वीन से उन्हें खासा वाहवाही मिलने वाली है. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से मिली हुई वाहवाही को देखकर सायली ख़ुशी से झूम उठेंगी.

करिश्मा कपूर के नाम किए गए इस स्पेशल एपिसोड में दर्शकों को इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. इस दौरान भारत की बेटी सायली कांबले ‘ले गई ले गई’ और ‘मैं अलबेली’ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस करती हुई नज़र आएंगी. सायली के इस परफॉर्मेंस के बाद करिश्मा कपूर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देने वाली है. सिर्फ इतना ही नहीं, अपनी जोश से भरी परफॉर्मेंस के बाद सायली उनकी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से उनके साथ मंच पर आकर ‘ले गई ले गई’ गाने पर डांस करने की गुजारिश भी करेंगी.

सायली की यह गुजारिश करिश्मा तुरंत मान लेगी. शण्मुखप्रिया (Shanmukhpriya) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के साथ साथ अन्य सभी कंटेस्टेंट्स और जज (Judge) अनु मलिक (Anu Malik), सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkad) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)भी मंच पर करिश्मा कपूर और सायली के साथ मिलकर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के ‘ले गई ले गई’ गानों पर मस्ती भरा डांस परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे. आपको बता दें, इस फिल्म में करिश्मा कपूर, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक साथ काम किया था.

फिल्म इंडस्ट्री के लाड़ली ‘लोलो’ के साथ बिताए गए इस मजेदार पल को याद करते हुए सायली कांबले ने कहा कि, “मैंने करिश्मा मैम के साथ बढ़िया वक्त बिताया. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं और इंडियन आइडल की वजह से मुझे उनसे मिलने और उनके मशहूर गाने पर उनके साथ डांस करने का मौका मिला. ‘ले गई ले गई’ मेरा पसंदीदा गाना है. यह मेरे लिए एक जादुई शाम रही.