Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

HomeTelevision

Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली क

पटियाला बेब्स एक्टर अनिरुद्ध की कोरोना के बाद बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट
अनुशा दांडेकर से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, ये हैं बिग बॉस ओटीटी के ये 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
ऑनस्क्रीन भाई को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, 16 साल की उम्र में निभाया था बहू का किरदार

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली के सेट से लीक हुई ये तस्वीरें हैं। सेट से सामने आई इन तस्वीरों में सितारे होली का जश्न बड़े ही शान से मनाते नजर आ रहे हैं। ये लोग तो मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी और सुंबुल तौकीर खान के बिना ही रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में सभी सितारों की स्माइल देखकर लग रहा है कि किसी को भी मालिनी और आदित्य की याद नहीं आ रही है। तभी तो अकेले अकेले ही तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं।

इस तस्वीर में सीरियल इमली की टीम सेल्फी लेती दिख रही हैं। काम के साथ साथ इन सितारों ने लंबा चौड़ा फोटोसेशन किया है।

भले ही आदित्य शांत रहना पसंद करता हो लेकिन उसका परिवार ऐसा नहीं है। रील और रियल लाइफ दोनों में आदित्य का परिवार धमाल मचाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देता।

जब आदित्य (Gashmeer Mahajani) ने खेली इमली के साथ होली सीरियल इमली के बीते एपिसोड में आदित्य ने इमली के साथ होली खेली थी। इस दौरान आदित्य ने इमली को जमकर रंग लगाया।