Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

HomeTelevision

Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली क

KBC 12: इस एक करोड़ के सवाल पर छूटे कंटेस्टेंट के पसीने, आप दे पाएंगे सही जवाब?
सिलाई मशीन से कॉमेडियन भारती सिंह को लगता है ‘डर’, जान लीजिए वजह
Imlie: घर से गायब हो चुके इमली और आदित्य को जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं परिवारवाले, बेफिक्र होकर फोटोशूट करवाते आए नजर

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली के सेट से लीक हुई ये तस्वीरें हैं। सेट से सामने आई इन तस्वीरों में सितारे होली का जश्न बड़े ही शान से मनाते नजर आ रहे हैं। ये लोग तो मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी और सुंबुल तौकीर खान के बिना ही रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में सभी सितारों की स्माइल देखकर लग रहा है कि किसी को भी मालिनी और आदित्य की याद नहीं आ रही है। तभी तो अकेले अकेले ही तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं।

इस तस्वीर में सीरियल इमली की टीम सेल्फी लेती दिख रही हैं। काम के साथ साथ इन सितारों ने लंबा चौड़ा फोटोसेशन किया है।

भले ही आदित्य शांत रहना पसंद करता हो लेकिन उसका परिवार ऐसा नहीं है। रील और रियल लाइफ दोनों में आदित्य का परिवार धमाल मचाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देता।

जब आदित्य (Gashmeer Mahajani) ने खेली इमली के साथ होली सीरियल इमली के बीते एपिसोड में आदित्य ने इमली के साथ होली खेली थी। इस दौरान आदित्य ने इमली को जमकर रंग लगाया।