सिंदूर भरने से मंगलसूत्र पहनाने तक, नेहा की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल

HomeLife Style

सिंदूर भरने से मंगलसूत्र पहनाने तक, नेहा की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी। नेहा

‘मेरे कुत्ते को भी आपकी फिल्म का ऑफर मंजूर नहीं’, जब इस एक्टर की बात सुनते ही दंग रह गए थे रामानंद सागर
Amitabh Bachchan ने मुंबई में लिया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत है इतने करोड़!
उर्वशी ढोलकिया के बेटे कराना चाहते हैं उनकी शादी

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी। नेहा लगातार अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। अब उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज को शेयर किया है।

इन फोटोज में नेहा अपनी शादी के लाल जोड़े में हैं। रोहनप्रीत उनके गले में मंगलसूत्र बांध रहे हैं और नेहा उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। दूसरी फोटो में रोहनप्रीत, नेहा की मांग में सिन्दूर भर रहे हैं और वे मुस्कुरा रही हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, ‘तुम्हें मेरे दिल का हाल पता है? तुम्हारी नेहू दुनिया की सबसे खुश दुल्हन है और ये सब तुम्हारी वजह से है मिस्टर सिंह। भगवान का शुक्रिया। तुम्हारा भी शुक्रिया रोहनप्रीत सिंह।