HomeTelevision

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, किडनी की समस्या से गुजर रही थीं एक्ट्रेस

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) का निधन हो गया। इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि लीना आचार्य (Leena

Mirzapur 2: सुपरहिट सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन के हीरो हैं गुड्डू पंडित और गोलू
Apurva Agnihotri के ‘Anupamaa’ शो से बाहर होने पर Sudhanshu Pandey का बड़ा खुलासा, बोले ‘मुझे बहुत दुख.
Imlie Spoiler Alert: दूसरी शादी नहीं करेगी मालिनी, अतीत का सच जानकर इमली और आदित्य को लगेगा झटका

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) का निधन हो गया। इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि लीना आचार्य (Leena Acharya) का निधन किडनी फेल होने के कारण हुआ। वो काफी समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं। लीना आचार्य (Leena Acharya Died) दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर टीवी सितारे और उनके करीब लोग काफी दुख व्यक्त कर रहे हैं।

क्लास ऑफ 2020 में लीना आचार्य (Leena Acharya) के को-स्टार रहे रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लीना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है और दुख व्यक्त किया है।