Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

HomeCinema

Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

नुसरत भरूचा को जब बर्तन मांजने से लेकर झाड़ू पोछा सब करना पड़ा, जानिए वजह
बुलबुल फिल्म समीक्षा | Webdunia Hindi
फादर्स डे के मौके पर ट्विंकल खन्ना ने बताया, पिता राजेश खन्ना ने दी एक साथ four बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. मूवी नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. टीजर रिलीज करते हुए कार्तिक ने लिखा- मैं अर्जुन पाठक, जो भी कहूंगा सच कहूंगा.