बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है। इस बार टीवी पर ऑनएयर होने से
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है। इस बार टीवी पर ऑनएयर होने से पहले ‘बिग बॉस 15’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। ओटीटी प्लेफॉर्म पर आने के 6 हफ्तों के बाद दर्शक ‘बिग बॉस 15’ को कलर्स टीवी पर देख पाएंगे। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने ‘बिग बॉस 15’ का पहला प्रोमो शेयर करके इस बात का ऐलान किया था। इसी बीच खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15 OTT) के ओटीटी वर्जन को सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। ये खबर सामने आते ही करण जौहर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी।
करण जौहर (Karan Johar) को ‘बिग बॉस 15’ का होस्ट बनाना मेकर्स के लिए काफी महंगा पड़ गया है। ये खबर सामने आने के बाद से ही लोग ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स और करण जौहर दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो मेकर्स को ‘बिग बॉस 15’ बायकॉट करने तक की धमकी दे डाली है।
एक यूजर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, मुझे लगता है बिग बॉस 15 के मेकर्स की पसंद बहुत घटिया है। अब जब नाम फाइनल हो ही गया है तो एक काम और कर लेना। करण जौहर को राधा तेरी चुनरी पर डांस मत करने देना। आपका बहुत उपकार होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा, मेकर्स ने एक कार्टून को शो होस्ट करने की जिम्मेदारी दे दी है। मैं अब ये शो नहीं देखने वाली।
करण जौहर ने बताया, ‘मैं और मेरी मां बिग बॉस के सबसे बड़े फैन हैं। हम दोनों ही बिग बॉस का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं। इस शो में काफी ड्रामा देखने को मिलता है। लगभग 10 साल से मैं बिग बॉस की होस्टिंग को खूब इजॉय कर रहा हूं। इतने साल बीतने के बाद अब मैं भी ये शो होस्ट कर पाऊंगा।