बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में जनता तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप यादव जैसे कई नेताओं के राजनीति
बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में जनता तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप यादव जैसे कई नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी। बिहार के इस विधानसभा चुनाव में नेताओं के साथ-साथ भोजपुरी स्टार भी खूब सक्रिय हैं। कई भोजपुरी स्टार अलग-अलग पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मनोज तिवारी, निरहुआ, खेसारीलाल यादव, अक्षरा सिंह जैसे भोजपुरी स्टार बिहार में अलग-अलग पार्टियों के लिए वोट मांग रहे हैं ।
भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी लगातार भाजपा के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। मनोज तिवारी चुनावी रैलियों में भोजपुरी गाने भी गा रहे हैं। मोतिहारी में एक रैली को संबोधित करने जाते हुए मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई थी जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।