Bajrangi Bhaijaan 2 : फिर से बजरंगी भाईजान बनने के लिए उत्साहित हैं सलमान खान, चल रही है सीक्वल की तैयारी!

HomeCinema

Bajrangi Bhaijaan 2 : फिर से बजरंगी भाईजान बनने के लिए उत्साहित हैं सलमान खान, चल रही है सीक्वल की तैयारी!

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) सुपरहिट थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफ

अक्षय कुमार का खुलासा- कोरोनाकाल के दौरान पूरी की पांच फिल्मों की शूटिंग, साथ ही कही ये बात
Roohi Box Office: दर्शकों को पसंद नहीं आया जाह्नवी कपूर का भूतिया अवतार, फिल्म ने चार दिनों में की सिर्फ इतनी कमाई
‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस शिखा सिंह बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) सुपरहिट थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की अच्छी कमाई हुई थी. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान के अलावा हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) लीड रोल में थे. काफी समय से फैंस चाहते थे कि इस फिल्म का सीक्वल बने और अब लगता है कि जल्द ही उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी होने वाली है.

दरअसल राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद (KV Vijayendra Prasad) ने बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं फिल्म का सीक्वल बनाने की. उन्होंने ये भी बताया कि इस बारे में सलमान खान से डिस्कस किया गया है और एक्टर को उनका आइडिया पसंद आया है और वह भी सीक्वल को लेकर एक्साइटेड हैं.

केवी ने कहा, ‘मैं बजरंगी भाईजान 2 को क्रैक करने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ समय पहले मैंने सलमान को इस बारे में बताया था और वह भी इसके लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन मैं इसके लिए एक प्रॉपर गाड़ी चाहता हूं जो इसे आगे लेकर जाए.’

केवी ने बताया कि अगर सब सही रहा तो जल्द फैंस इस फिल्म का सीक्वल देख पाएंगे. बता दें कि बजरंगी भाईजान में दिखाया गया था कि कैसे पाकिस्तान से एक बच्ची गलती से भारत में रह जाती है. सलमान उसे उसके देश, उसके घर छोड़ने के लिए पाकिस्तान जाते हैं और वहां उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल थी और इस फिल्म के जरिए हर्षाली मल्होत्रा को भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला.

बजरंगी भाईजान वैसे न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि सलमान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म की रिलीज को 6 साल हो हए हैं. बजरंगी भाईजान के सीक्वल के जरिए सलमान नए रिकॉर्ड अपने नाम करने की तैयारी कर रहे हों.

लास्ट फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आने वाले सलमान अब फिल्म ‘अंतिम’, ‘पठान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. पठान और लाल सिंह चड्ढा में तो सलमान का कैमियो है, लेकिन बतौर लीड एक्टर वह अंतिम और टाइगर 3 में नजर आएंगे.

अंतिम में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म को सलमान प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. वहीं टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. सलमान और इमरान पहली बार साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में इमरान, सलमान के अपोजिट नजर आएंगे.