Anupamaa Spoilers 30 March 2021 : अनुपमा और वनराज का रोमांस देखकर गुस्से से आग बबूला होगी काव्या

HomeTelevision

Anupamaa Spoilers 30 March 2021 : अनुपमा और वनराज का रोमांस देखकर गुस्से से आग बबूला होगी काव्या

स्टार प्लस की सीरियल अनुपमां में (Anupama) जोरो शोरो से होली मनाई जा रही है. इस पूरे होली के जश्न में घरवालों को अनुपमा का एक अलग रूप देखने मिल रहा है

अनुपमा और वनराज को मिलेगी बुरी खबर, चुकाना होगा 20 लाख का कर्ज
Indian Idol 12 होस्ट Aditya Narayan और KBC होस्ट Amitabh Bachchan समेत विवाद में फंस चुके हैं ये स्टार्स, किसी ने मांगी माफी तो किसी पर हुई FIR
Most Popular Characters on TV: अनुपमा और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की नायरा पर दर्शकों ने लुटाया बेशुमार प्यार,

स्टार प्लस की सीरियल अनुपमां में (Anupama) जोरो शोरो से होली मनाई जा रही है. इस पूरे होली के जश्न में घरवालों को अनुपमा का एक अलग रूप देखने मिल रहा है क्योंकि गलती से ठंडाई की जगह शाह परिवार की इस बहू ने भांग पी ली है. भांग के नशे में धुत अनुपमा अपने पति वनराज ( Sudhanshu Pandey ) के कमरे में जाकर ‘हंगामा हो गया’ गाने पर जमकर डांस करती है. लेकिन कहानी यही ख़त्म नहीं होती रंगो से नफरत करने वाले वनराज ( Vanraj ) पर अनुपमा ( Rupali Ganguly ) रंग भी डालती है. ये सब देख काव्या ( Madalasa Sharma ) गुस्‍से में वहां से चली जाती है.

काव्या को वहा देख नंदिनी उससे सवाल करती है कि वो शाह हाउस में क्यों गई थी. पहले से अनुपमा के रवैये से बौखलाई हुई काव्या ये सवाल सुनकर नंदिनी को थप्पड़ मार देती है. इसके बाद वो कहती हैं कि वनराज का तलाक फाइनल हो जाएगा, वह उससे शादी कर लेगी.

उधर शाह परिवार अनुपमा को ढूढ़ते हुए वनराज के कमरे में आ जाता है. अनुपमा को इस तरह से देखकर बा उसे शांत करने की कोशिश करती है. कहते है, नशे की हालत में आदमी सच्चाई बयान करता है और ऐसे ही कुछ अनुपमा के साथ भी हो रहा है. उसे शांत करने वाली बा से वो कहती है कि वह हमेशा चाहती थी कि बा उसकी सास की जगह मां बने. तो दूसरी तरफ अनुपमा बाबूजी को अपनी तरफ से धन्यवाद देती है क्योंकि वो हमेशा उसके साथ खड़े रहे है. वो सभी को ये भी बताती है कि समर उसका सबसे करीबी बेटा नहीं है, लेकिन वो उसे बहुत अच्छी तरह से समझता है