Anupamaa Spoiler Alert: पाखी को ब्लैकमेल करेगी काव्या जाल में फंसेगी अनुपमा की बेटी

HomeTelevision

Anupamaa Spoiler Alert: पाखी को ब्लैकमेल करेगी काव्या जाल में फंसेगी अनुपमा की बेटी

Anupamaa Spoiler Alert 15 April 2021 Episode No 238: सीरियल ‘अनुपमा’ के दर्शकों को आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।

नागिन 4 में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस नहीं कर रहीं रश्मि, ये होगा किरदार!
रियल लाइफ में इमली की ऑनस्क्रीन मां को पहचानना मुश्किल
Khatron Ke Khiladi 11 से एक और कंटेस्टेंट आउट! इस बार भी ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी!

Anupamaa Spoiler Alert 15 April 2021 Episode No 238: सीरियल ‘अनुपमा’ के दर्शकों को आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। वनराज (Sudhanshu Pandey) और अनुपमा (Rupali Ganguly) के तलाक से पहले काव्या अपनी एक और गंदी चाल चलती हुई नजर आएगी। ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में अब तक दिखाया जा चुका है कि पाखी (Muskan Bamne) कबीर की पार्टी से सही सलामत वापस आ जाती है और घर पर बापूजी को हर बात भी बता देती है। बापूजी पाखी की हिम्मत की दाद देने के साथ-साथ गलतियों से सीखने की बात भी कहते हैं। खैर पाखी की परेशानियां तो अपकमिंग एपिसोड से शुरू होगी।

जल्द ही पाखी को पता चलेगा कि कबीर के दोस्तों ने एक वीडियो क्लिप बना लिया है, जिसमें वो और कबीर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। पाखी को जैसे ही इस बात की भनक लगेगी, उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। ऐसे में वो अपने दोस्तों से फोन पर इस बात का जिक्र करती हुई नजर आएगी। काव्या पाखी की बातों को सुन लेगी और इसके बाद उसे मोहरा बनाने के लिए प्लानिंग करने लगेगी।

पाखी ने हमेशा से ही काव्या (Madalasha Sharma) को नीचा दिखाने की ही कोशिश की है। ऐसे में काव्या के पास अब पाखी को जवाब देने का गोल्डन चांस मिल जाएगा। काव्या पाखी को ब्लैकमेल करेगी और उससे कहेगी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो सारे राज पूरे शाह परिवार के सामने खोल देगी।