बॉलीवु एक्ट्रर अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी फिट और हिट पर्सनैलिटी के लिए जाने जानते हैं। अनिल कपूर ही नहीं बल्कि उनकी बे
बॉलीवु एक्ट्रर अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी फिट और हिट पर्सनैलिटी के लिए जाने जानते हैं। अनिल कपूर ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सोनम कपूर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सोनम को उनके ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्हें इंडस्ट्री की फैशनिस्टा कहा जता है। वह अपनी फैशन के लिए हमेशा ही जानी जाती हैं। कई बार सोनम को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। इसी बीच सोनम कपूर अपने कुछ फोटोशूट की तस्वीरों के चलते फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस फोटोशूट में उनका बोल्ड अवतार देख फैंस हैरान हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वरों में यकीन मानिए सोनम काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। वहीं फोटोशूट में उनका पोज देने का अंदाज वाकई आपके हेश उड़ा देगा। सोनम की शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनमें से ब्लैक एंड व्हाइट और एक कलर फोटो है। इन फोटोशूट में सोमन ने गोल्डन कलर का बेहर ही बोल्ड टॉप पहना हुआ है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने प्रिंटेड स्कर्ट कैरी किया है। साथ ही उनके बाल खुले हुए हैं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस को देखकर उनके फैंस के होश उड़े हुए हैं।
वहीं सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार अपने पिता की वेब सीरीज ‘एके वर्सेस एके’ में नजर आई थीं। अगर बात करें उनकी फिल्म की तो वो साल 2019 में आई फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में नजर आी थीं। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिल्ली-6’, ‘खूबसूरत’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है।