HomeCinema

अमिताभ बच्चन और एकता कपूर इस बार नहीं देंगे दिवाली की पार्टी, कोरोना नहीं बल्कि ये है वजह

पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जानी मानी निर्माता एकता कपूर दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी देकर जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं। इनकी पार्टियों में

सुशांत सिंह राजपूत की याद में परिवार ने रखी शोक सभा, फोटो और वीडियो वायरल
राधे: महाराष्ट्र के दो थिएटर्स में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म, बड़े पर्दे पर फैंस देख रहे भाई का एक्शन
रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार, जैकलीन-नुसरत संग शेयर की फोटो

पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जानी मानी निर्माता एकता कपूर दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी देकर जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं। इनकी पार्टियों में टीवी और फिल्मों के बड़े से बड़े कलाकार भी दिल खोलकर मजे करने के लिए शामिल होते हैं। लेकिन, इस बार ये दोनों ही दिवाली का जश्न पहले की तरह नहीं मनाएंगे। इसका कारण थोड़ा बहुत कोरोना वायरस भी है लेकिन सबसे बड़ी वजह है अभिनेता ऋषि कपूर का लॉकडाउन के दौरान देहांत हो जाना।

कोरोना वायरस के देश में दस्तक देने की वजह से इस साल होली भी थोड़ी बदरंग रही थी और अब दिवाली भी थोड़ी कम ही जगमग रहेगी। हालांकि, इसके लिए लोगों के पास अलग अलग वजहें हैं। अमिताभ बच्चन और एकता कपूर के लिए कारण है ऋषि कपूर का इस दुनिया को अलविदा कह जाना। ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त तो थे ही, साथ ही उनके परिवार से भी उनका गहरा रिश्ता है। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने ऋषि कपूर के भतीजे निखिल नंदा से शादी की है। इसलिए ये दोनों रिश्तेदार भी थे।

यही वजह है कि अमिताभ इस साल दिवाली पर कोई जश्न नहीं चाहते। वह एकदम साधारण तरीके से सिर्फ अपने परिवार के साथ ही दीपावली का त्योहार मनाएंगे। इसी तरह एकता कपूर भी ऋषि कपूर के परिवार को अपना परिवार मानती हैं। उन्होंने भी दिवाली की पार्टी रखने से इस बार मना कर दिया है। वह भी इस दिवाली सिर्फ अपने परिवार के साथ ही दिवाली का त्योहार मनाएंगी। ये तो मुख्य कारण है। दूसरा कारण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किसी जश्न में भीड़ एकत्रित न होने देना भी है।