Allu Arjun की फ़िल्म ‘पुष्पा’ का पहला गाना ‘जागो जागो बकरे’ विशाल ददलानी की आवाज़ में रिलीज़

HomeCinema

Allu Arjun की फ़िल्म ‘पुष्पा’ का पहला गाना ‘जागो जागो बकरे’ विशाल ददलानी की आवाज़ में रिलीज़

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पुष्पा का पहला गाना जागो जागो रे बकरे शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया। पुष्पा बहुभाषी फ

Kangana Ranaut से पहले इन 6 सितारों का भी हो चुका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, इन विवादों से रहा था नाता
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में है उनका पालतू कुत्ता, वीडियो वायरल | Sushant Singh Rajput’s pet canine devastated, heartbroken with actor’s demise, video viral
शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को रिलीज से ठीक पहले लगा बड़ा झटका, इन देशों में बैन हुई

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पुष्पा का पहला गाना जागो जागो रे बकरे शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया। पुष्पा बहुभाषी फ़िल्म है, जिसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इसीलिए फ़िल्म के गाने भी दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में रिलीज़ किये जा रहे हैं। सभी भाषाओं में अलग-अलग संगीतकारों ने गाने को अपनी धुनों से सजाया है। हिंदी वर्ज़न को विशाल ददलानी ने तैयार किया है।

गाने में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए गए किरदार पुष्पा राज की कई दमदार झलकियां देखने को मिलती हैं। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया में गाने को शेयर किया है। हिंदी गाने को विशाल दलानी ने आवाज़ दी है। गाने के बोल काफ़ी दिलचस्प हैं, जिन्हें रकीब आलम ने लिखा है। गाने में एक लाइन है- एक जान की भूख मिटाने को एक जान की मौत ज़रूरी… विचारोत्तेजक है। गाने का फ़िल्मांकन लाइव कैरेक्टर्स के साथ एनीमेशन के ज़रिए किया गया है और इसकी कलर थीम में लाल रंग का प्रयोग किया गया है, जो गाने की धुनों और बोलों को अधिक प्रभावशाली बनाता है।

अन्य भाषाओं की बात करें तो शिवम ने तेलुगु में, बेनी दयाल ने तमिल में, विजय प्रकाश ने कन्नड़ में और राहुल नांबियार ने मलयालम में संगीत दिया है। वहीं, गाने के बोल तेलुगु में चंद्रबोस ने, तमिल में विवेका ने, कन्नड़ में वरदराज चिक्काबल्लापुरा ने और मलयालम में सिजू थरूर ने लिखे हैं।

मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने साझा स्टेटमेंट में कहा- “ दर्शकों के समक्ष जागो जागो बकरे पेश कर हम बेहद खुश हैं। पुष्पा का म्यूज़िक फ़िल्म का विस्तार है और जोश से भरपूर इस गाने को रिलीज़ कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह गाना अल्लू अर्जुन द्वारा निभाये गए पुष्पा राज के किरदार का संगीतमय परिचय है। हम उम्मीद करते हैं कि विविध भाषाओं में रिलीज़ किए गए इस गाने को लोगों का भरपूर प्रेम मिलेगा।”

पुष्पा आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठ-गांठ की कहानी दिखाती है। फ़िल्म के ज़रिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ आ रहे हैं। पुष्पा को दो भागों में रिलीज़ होगी। पुष्पा पार्ट-1 इसी साल क्रिसमस पर आ रही है।