Alanna Panday ने ब्वॉयफ्रेंड संग चादर में लिपट कर करवाया फोटोशूट, मालदीव की बिकिनी वाली बोल्ड तस्वीरें वायरल

HomeLife Style

Alanna Panday ने ब्वॉयफ्रेंड संग चादर में लिपट कर करवाया फोटोशूट, मालदीव की बिकिनी वाली बोल्ड तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) भी अपनी बहन की तरह ही सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं औऱ उन्होंन

Mika Singh की कुल संपत्ति जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका! करोड़ों में Net Worth, जानें Income-Cars Collection.
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम बिता रहीं श्रुति हासन, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने बताया बॉलीवुड का सच, जानिए क्यों नहीं की फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) भी अपनी बहन की तरह ही सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं औऱ उन्होंने खुद को किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही फिट बनाया हुआ है. ऐसे में अलाना पांडे (Alanna Panday) ने अपने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कुछ हॉट औऱ बोल्ड तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो हॉलीडे के मजे लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

अलाना पांडे इन द‍िनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव में हैं. इस तस्‍वीर में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ चादर में लिपटी नजर आ रही हैं. अलाना के ब्वॉयफ्रेंड का नाम है आइवर मैकक्रे वी और दोनों साथ तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”मेरे हाफ को देखने के लिए स्वाइप करें”, इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. यकीनन अलाना की यह तस्‍वीरें बेहद दिलकश और उनका अंदाज बहुत हॉट हैं.में वेकेशन के मजे रहे हैं.

अलाना ने इंस्‍टाग्राम पर जो तस्‍वीरें साझा की हैं उनमें वह पीच कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. वह हाथ में मैंगो जूस का गिलास लेकर पोज दे रही हैं.

बता दें कि अलाना हेल्थ कोच डीन पांडे की बेटी हैं और पिछले साल जून से बॉयफ्रेंड के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं. अलाना पांडे लंबे वक्त तक फेमस फैशन डिजाइनर मोनिषा जयसिंह के बेटे युडी जयसिंह को भी डेट कर चुकी हैं.