दिशा पाटनी और टाइगर के रिश्ते पर जैकी श्रॉफ का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी.

HomeLife Style

दिशा पाटनी और टाइगर के रिश्ते पर जैकी श्रॉफ का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी.

बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते कुछ सालों से यह दोनों एक-दूसरे को डेट क

Kareena Kapoor के दूसरे बेटे की तस्वीर हुई लीक, नाना रणधीर कपूर ने गलती से पोस्ट कर दी फोटो, फिर डिलीट किया
करीना कपूर का वायरल हुआ जिम लुक, फोटो ने जीता लाखों फैंस का दिल
बॉलीवुड के सबसे युवा अभिनेता अनिल कपूर ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर

बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते कुछ सालों से यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अपने रिश्ते को लेकर कभी भी दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने खुलकर कोई बात नहीं की है, लेकिन टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने अब इन दोनों के रिश्तो को लेकर बड़ी बात बोली है।

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज कलाकार हैं। फादर्स डे के मौके पर जैकी और उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के अलावा बेटे टाइगर श्रॉफ के रिश्तों को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं। दिग्गज अभिनेता ने कहा है कि उनके बेटे ने 25 साल की उम्र से डेटिंग करना शुरू कर दिया था। हालांकि उन्होंने दिशा पाटनी का खुलकर नाम नहीं लिया।

जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी और वह सच में बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपने भविष्य के लिए क्या फैसला किया है। लेकिन मुझे एक बात का यकीन है कि टाइगर अपने काम पर बेहद फोकस्ड हैं। मेरे लिए, यह उसका पहला काम है। चाहे वह उसकी मां, पिताजी, बहन या प्रेमिका हो – उसके लिए काम से ज्यादा मायने रखता है। उसके और उसके काम के बीच कोई नहीं आ सकता। वह अपने काम पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करता है जो कि अच्छा है।’

वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कहा, ‘मैं अपने भाई के लिए उतनी ही प्रोटेक्टिव हूं जितनी इसे मिल सकता है। लेकिन अब वह यंग है और अपने फैसले लेने के लिए तैयार है। और मुझे लगता है कि वह जानता है कि क्या सही है। वह सच में समझदार इंसान है और जब तक वह खुश है, जो कुछ भी उसे खुश करता है वह हमें भी खुश करता है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने भाई को कोई सलाह देना चाहती हूं। वह थोड़ा जिद्दी है और इस तरह से सुलझा हुआ भी है।’