‘हीरा मंडी’ में मुजरा करेंगी माधुरी दीक्षित, स्पेशल डांस के लिए संजय लीला भंसाली ने दी मोटी रकम!

HomeCinema

‘हीरा मंडी’ में मुजरा करेंगी माधुरी दीक्षित, स्पेशल डांस के लिए संजय लीला भंसाली ने दी मोटी रकम!

माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए एक गुड सामने आई है। खबर है कि फिल्म देवदास के बाद माधुरी दीक्षित एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट के लि

Janhvi Kapoor ने ब्लैक गाउन में शेयर कीं PHOTOS, लोग बोले- ‘ऐसे बम गिराना गैरकानूनी होना चाहिए’
Hrithik Roshan को ‘रावण’ बनाएगी Avatar की टीम? सिल्वर स्क्रीन पर आएगा भूचाल
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलकर भावुक हुए भोजपुरी स्टार, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात bhojpuri Khesari lal yadav attain sushant singh rajput home meet famliy

माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए एक गुड सामने आई है। खबर है कि फिल्म देवदास के बाद माधुरी दीक्षित एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट के लिए मुजरा कर सकती हैं। खबरों की मानें तो भंसाली ‘हीरा मंडी’ में भी माधुरी के डांस का जादू दिखाना चाहते हैं।

भंसाली हीरा मंडी को भी भव्य बनाने की कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते। भंसाली को लगता है कि डांस में माधुरी जैसा ग्रेस कोई नहीं ला सकता। इसलिए उन्होंने माधुरी दीक्षित को चुना। माधुरी एक स्पेशल गाने में मुजरा करते हुए देखी जाएंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले माधुरी दीक्षित संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘देवदास’ में काम कर चुकी हैं, इस फिल्म में माधुरी ‘चन्द्रमुखी’ जो एक तवायफ थी का रोल प्ले की थीं। देवदास में भंसाली ने माधुरी की डांस स्किल का बेहतरीन इस्तेमाल किया था। मार डाला… और काहे छेड़ मोहे… पर माधुरी का डांस नंबर आजतक लोग नहीं भूले हैं।

में ये भी कहा गया है कि माधुरी ने भंसाली का ऑफर स्वीकार कर ली हैं। उन्हें निर्देशक आइडिया और गाना पसंद आया है। इसे लेकर दोनों की बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। यह आठ से दस दिनों का शेड्यूल होगा। इसके लिए माधुरी को अच्छी-खासी रकम भी ऑफर की गई है।