जिम्मी शेरगिल को लुधियाना में किया गया गिरफ्तार, ‘Your Honor’ वेब सीरीज के दौरान उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां

HomeNews

जिम्मी शेरगिल को लुधियाना में किया गया गिरफ्तार, ‘Your Honor’ वेब सीरीज के दौरान उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां

भारत के कई सारे राज्य इस वक्त कोरोना की मार झेल रहे हैं और इसी दौरान कई सारे राज्यों में कफ्यू लगा हुआ है और साथ ही लॉकडाउन भी है. ऐसे में सोनी लिव (S

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया रिएक्शन | Shatrughan Sinha Speaks About Sushant Singh Rajput Suicide And Nepotism
“केदारनाथ के बाद सुशांत ने 50 मोबाइल नंबर बदले थे, डेढ़ साल तक हमारी बात नहीं हुई” Abhishek Kapoor on Sushant Singh Rajput suicide he change after Kedarnath for Discredit The Outsiders
सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं किया था सुसाइड | loopholes which show sushant singh rajput dint die by suicide

भारत के कई सारे राज्य इस वक्त कोरोना की मार झेल रहे हैं और इसी दौरान कई सारे राज्यों में कफ्यू लगा हुआ है और साथ ही लॉकडाउन भी है. ऐसे में सोनी लिव (Sony Liv) के लिए बनाए जा रहे वेब सीरीज ‘योर ऑनर’ (Your Honor) की शूटिंग इन दिनों पंजाब के के लुधियाना में चल रही है और इस वक्त वहां पर रात 8.00 से लॉकडाउन लगा हुए है.

लुधियाना में कोरोना से हालात अच्छे नहीं है और लॉकाडाउन जैसी स्थिती है, ऐसे में इस दौरान ‘योर ऑनर’ (Your Honor) की टीम ने तय समय से 2 घंटे अधिक यानी रात 8.00 बजे तक शूटिंग की. मंगलवार की शाम जिस वक्त पुलिस शूटिंग स्थल पर पहुंची, उस वक्त कोर्ट के सीन फिल्माये जा रहे थे. जहां पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर इस सीरीज के मुख्य कलाकार जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) और शो से जुड़े क्रू के 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने फिम्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में कोरोना को काबू में लाने के लिए शाम 6.00 बजे से सुबह 5.00 तक लॉकडाउन लगाया गया है.