राकेश रोशन-पिंकी रोशन ने मनाई शादी की 50वीं सालगिरह

HomeCinema

राकेश रोशन-पिंकी रोशन ने मनाई शादी की 50वीं सालगिरह

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hhrithik Roshan) के मम्मी-पापा के लिए आज का दिन बेहद खास है. राकेश रोशन (Rakesh roshan) और पिंकी रोशन (Pinky Roshan) की आज शा

‘रेस 4’ के लिए मेकर्स ने कसी कमर, क्या सलमान को सैफ साथ करनी होगी फिल्म?
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड से घबरा गईं रतन राजपूत की मां वीडियो जारी After Sushant Singh Rajput suicide Ratan Rajput video viral stated my dad and mom frightened
सोनम कपूर ने कराई जांच,पति के साथ खुद को किया कमरे में बंद

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hhrithik Roshan) के मम्मी-पापा के लिए आज का दिन बेहद खास है. राकेश रोशन (Rakesh roshan) और पिंकी रोशन (Pinky Roshan) की आज शादी की 50वीं सालगिरह है. इस खास पल को ये जोड़ी बेहतरीन तरीके से मना रही है. राकेश और पिंकी इस मौके पर दूल्हे-दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हुए. पिंकी ने मेंहदी भी रचाई और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए. इन्हें जमकर शादी की गोल्डन जुबिली की बधाई मिल रही है.

राकेश रोशन और पिंकी रोशन एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. इनके जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव आएं लेकिन इन्होंने सबका हंसते-हंसते सामना किया. अपने जीवन की इस खूबसूरत जर्नी को वीडियो और फोटो शेयर कर बताया है. इंस्टाग्राम पर पिंकी रोशन ने एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा ‘दूल्हा आ गया.

इससे पहले पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शादी के 50 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अपने जीवन से जुड़े खास पलों को दिखाने की कोशिश की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने लिखा है ’50 साल पूरे हुए. ना मैं परफेक्ट हूं, ना ही आप हो, लेकिन हमने अपनी एक खूबसूरत दुनिया बनाई है. आपके साथ 50 वर्षों में सीखना, बढ़ना, समझना और प्यार करना सीखा. 50 खुशहाल सालों के लिए शुक्रिया राकेश रोशन’.