Ajay Devgn OTT Debut: ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू,

HomeCinema

Ajay Devgn OTT Debut: ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू,

पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अब इसकी पुष्टि हो गयी है। अजय, हॉटस्टार स्पेशल्स

Unique:”फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक इंडस्ट्री का माहौल खतरनाक, नहीं मिलता सम्मान” – मोनाली ठाकुर Unique singer monali thakur on nepotism in music trade and mafiagang
खिलाड़ियों का खिलाड़ी के 25 साल:अंडरटेकर को हराने वालों में शामिल हुआ अक्षय कुमार का नाम तो एक्टर ने दी सफाई- जो लड़ा वह ब्रायन ली था
John Abraham की ‘Satyameva Jayate 2’ इस दिन होगी रिलीज !! निर्माता Nikkhil Advani ने दिया इशारा

पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अब इसकी पुष्टि हो गयी है। अजय, हॉटस्टार स्पेशल्स की क्राइम ड्रामा सीरीज़ से डिजिटल पारी शुरू कर रहे हैं, जिसका शीर्षक है ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ (Rudra- The Edge Of Darkness)। ख़ास बात यह है कि अजय इस सीरीज़ में एक पुलिस अफ़सर के किरदार में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के कॉप अवतारों से अलग होगा। सीरीज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी।

सीरीज़ पर जल्द काम शुरू होगा और मुंबई की आइकॉनिक लोकेशंस पर इसकी शूटिंग की जाएगी। इस सीरीज़ का निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज़ मिलकर कर रहे हैं। अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर अजय ने कहा- मेरी हमेशा से कोशिश यही रही है कि काबिल लोगों के साथ बेहतरीन काम करूं। रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस बांधकर रखने वाले कहानी है और इस सफ़र की शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। पर्दे पर पुलिस वाले का किरदार निभाना मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार यह किरदार ज़्यादा गहरा, मुश्किल और डार्क है। मुझे इस किरदार की शख़्सियत ने सबसे अधिक प्रभावित किया। सम्भवत: यह मौजूदा दौर में सबसे ग्रे कैरेक्टर है।

बतौर निर्माता अजय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म त्रिभंग नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें काजोल ने लीड रोल निभाया था। बता दें, सोमवार को अजय ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक टीज़र शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो (मंगलवार) को वो एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं।