15 साल की उम्र में Ayesha Takia बन गई थीं Brand Ambassador, लैदर जैकेट से करती हैं तौबा

HomeCinema

15 साल की उम्र में Ayesha Takia बन गई थीं Brand Ambassador, लैदर जैकेट से करती हैं तौबा

कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कान से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज 35 साल की हो गई हैं. आयशा आज फिल्मों से भले ही दूर हो

Hema Malini के प्यार में पागल थे Rajkumar, एक्ट्रेस ने कर दिया था शादी से इनकार
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ा, कहा- “आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में”- क्या थी वजह Sonakshi Sinha quits Twitter after trolling left this message for followers
Saif Ali Khan की छोटी बहन को आई बचपन की याद, क्या आप पहचान सकते है कौन बैठा करीना की सास की गोद में

कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कान से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज 35 साल की हो गई हैं. आयशा आज फिल्मों से भले ही दूर हो चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो आज भी अपने फैंस का मनोरंजन करती हैं.

अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ी पहचान बनाने वाली आयशा (Ayesha Takia) का जन्म 10 अप्रैल 1986 को हुआ था. आयशा ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कुछ ही दिन में आयशा को एक मिल्क ब्रांड ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया. 15 साल की उम्र में ही आयशा को बॉलीवुड से पहली फिल्म का ऑफर मिल गया. यह फिल्म थी ‘सोचा ना था’

एक्ट्रेस (Ayesha Takia Lesser known facts) इस फिल्म में अभय देओल (Abhay Deol) के अपोजिट थीं लेकिन इस फिल्म को बनाने में तीन साल लग गए. इससे पहले आयशा को दूसरी फिल्म ‘टार्जन’ मिल गई और वह पहली फिल्म से पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

आयशा (Ayesha Takia Photo) की इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और वत्सल सेठ नजर आए थे लेकिन एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया और अपनी पहली ही फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया. उसके बाद आयशा को लगातार कई फिल्में मिलती चली गईं.