वरुण धवन की भतीजी अंजिनी के फैशन से चकराए लोग, बोले- दो जींस पहनकर गर्मी नहीं लग रही बहन?

HomeFashion

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी के फैशन से चकराए लोग, बोले- दो जींस पहनकर गर्मी नहीं लग रही बहन?

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अंजिनी वरुण की शादी में लाइमलाइट में आईं इसके बाद से उनके सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा म

जब ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी थी Malaika Arora, अजीब आउटफिट की वजह से हो गई थी बुरी तरह ट्रोल
हमेशा इंडियन आउटफिट्स पहनने पर ट्रोल हुईं विद्या बालन, एक्ट्रेस ने वेस्टर्न ड्रेस में ढाया कहर
सोनम कपूर के इस बैग की कीमत में आप खरीद सकते हैं कार,

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अंजिनी वरुण की शादी में लाइमलाइट में आईं इसके बाद से उनके सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में हैं। रीसेंटली उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनका स्टाइल स्टेटमेंट लोगों को समझ नहीं आया और लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं।

अंजिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह डबल जींस पहने दिख रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर लोगों तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने लिट इमोजी बनाकर उनकी तस्वीर लाइक की है। वहीं एक यूजर ने लिखा है, जींस पे जींस। एक और ने लिखा है, गरमी में दो जींस पहनके गरमी नहीं लग रही बहन।

अंजिनी धवन अभी किसी शो या फिल्म में नहीं आई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई फोटोशूट्स हैं। बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस से वह किसी प्रफेशनल मॉडल से कम नहीं दिखतीं। उनको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बॉलीवुड में जल्दी ही डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि धवन फैमिली की तरफ से अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। अंजिनी के पिता सिद्धार्थ वरुण धवन के चचेरे भाई हैं।