Hema Malini के फिल्मी करियर में ‘बसंती‘ का किरदार निभाना था सबसे टफ, Indian Idol के मंच पर बताया किस्सा

HomeTelevision

Hema Malini के फिल्मी करियर में ‘बसंती‘ का किरदार निभाना था सबसे टफ, Indian Idol के मंच पर बताया किस्सा

इंडियन आइडल 12 के इस वीकेंड एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी शो में आपको देखने को मिलेंगी, जिसमें वो अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से साझा करते

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Gangaur Special Episode: नायरा की तरह सज-संवर के आएगी सीरत, कार्तिक को नहीं होगा यकीन
KBC: जानिए 50 लाख के सवाल का वो जवाब, जिस पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: डिप्रेशन में जाएगा विराट, जल्द खोलेगा भवानी का कच्चा-चिट्ठा

इंडियन आइडल 12 के इस वीकेंड एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी शो में आपको देखने को मिलेंगी, जिसमें वो अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से साझा करते दिखाई देंगी.

टीवी शो इंडियन आइडल के आने वाले वीकेंड में हेमा मालिनी मेहमान बनकर आएंगी.इस दौरान वो मंच पर अपनी लाइफ के उन किस्सों के बारे में फैन्स को बताएंगी जो शायद किसी को नहीं पता हो. एक ऐसा ही किस्सा जिसका जिक्र उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर किया वो सदाबहार ब्लॉकबस्टर शोले में उनकी बसंती की भूमिका से जुड़ा है. एक्ट्रेस हेमा मालिनी का ये कहना है कि, मेरे फिल्मी करियर में फिल्म शोले में बसंती का किरदार निभाना अब तक का सबसे टफ किरदार था.